Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railway: रेल पटरी धंसने से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

Yass Cyclon impact on Railwayजंक्शन की रेल लाइन जलमग्न होने पूरे दिन फेल रहा सिग्नल। सुबह पौने सात से दोपहर एक बजे तक विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें रुकी रहीं। इधर नारायणपुर के पास रेल गुमटी पर ठनका गिरने से बिजली का ओवर हेड तार टूट गया।

By Murari KumarEdited By: Updated: Fri, 28 May 2021 08:52 PM (IST)
Hero Image
रेल पटरी धंसने से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। तेज बारिश का असर रेलवे पर भी पड़ा। सोनपुर रेल पुल के पास बारिश से पटरी धंस गई। इससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। दोपहर करीब एक बजे इसे सही कर लिया गया। उसके बाद पहली ट्रेन 04005 लिच्छवी गुजारी गई। सुबह पौने सात से दोपहर एक बजे तक विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें रुकी रहीं। लाइन चालू होने पर लिच्छवी एक्सप्रेस के बाद 02565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित दर्जनभर ट्रेनें घंटों लेट हो गईं। इधर नारायणपुर के पास रेल गुमटी पर ठनका गिरने से बिजली का ओवर हेड तार टूट गया। रेल गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दो दिनों से लगातार बारिश में कुछ रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ। ठीक करते हुए रेल परिचालन सामान्य कर दिया गया। पूर्व मध्य रेल सभी रेलखंडों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रेलवे ट्रैक, पुलों, ओएचई आदि पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोङ्क्षलग कर रहा है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े।

उधर, मुजफ्फरपुर जंक्शन की सभी पटरियां बारिश के पानी में डूब गईं। इससे पूरे दिन सिग्नल फेल रहा। तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म से सभी गाडिय़ों को गुजारा गया। वहीं, एक नंबर प्लेटफॉर्म से मैनुअल गाडिय़ां गुजारी गर्इं। यार्ड में पानी भर जाने से मेंटेनेंस कार्य भी ठप रहा। इसके अलावा अन्य स्टेशनों का भी यही हाल रहा।

ट्रैक पर गिरा पेड़

तेज हवा से समस्तीपुर मंडल के मझौलिया व बेतिया रेलखंड के बीच एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसे 05.05 बजे हटाया गया। इससे रेलखंड पर एक घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड में जनकपुर रोड व बाजपट्टी स्टेशन के बीच एक पेड़ ओवरहेड वायर पर गिर गया। इससे ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया। 10.40 बजे ओएचई को चार्ज किया गया। भारी बारिश से हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भी ओएचई में खराबी आई । सोनपुर मंडल के नारायणपुर और सिलौत स्टेशन के बीच 03.45 बजे आकाशीय बिजली गिरने से समपार संख्या 97बी का बूम क्षतिग्रस्त होकर ओएचई वायर में उलझ गया। इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। बखरी व काढ़ागोला के मध्य भी बारिश से परिचालन पर असर पड़ा। सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर भारी बारिश से सुबह 04.05 से 07.50 बजे अपलाइन पर ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। इसके बाद अत्यधिक बारिश से 06.50 बजे डाउन लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। 07.50 बजे ओएचई में आई खराबी को 12.15 बजे ठीक करते हुए सबसे पहले हाजीपुर स्टेशन पर खड़ी 04005 स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इससे हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच करीब 11 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।

इन स्टेशनों पर खड़ी रहीं ट्रेनें

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल हाजीपुर में, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल सराय में, 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल भगवानपुर में, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गोरौल में, 05202 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कुढऩी में, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल नारायणपुर अनंत में, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल रामदयालुनगर में, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फरपुर में, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल मुजफ्फरपुर में, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तुर्की में, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 05910 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल मुजफ्फरपुर में विलंबित की गई ।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें