कौन सच्चा कौन झूठा? मुजफ्फरपुर में विवाहिता हत्या, मायके और ससुरालवाले एक-दूसरे पर लगा रहे इल्जाम
Muzaffarpur News बिहार के मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र से विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। विवाहिता के मायकेवाले ससुरालवालों को और ससुरालवाले मायकेवालों को हत्या का आरोपी बता रहे हैं। मृतका के पिता का कहना है कि सास-ससुर ने हत्या को अंजाम दिया है जबकि ससुरालवालों ने मृतका के भाई पर इल्जाम लगाया है।
By Prem Shankar MishraEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 09 Oct 2023 01:44 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बंदरा। बिहार के मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के रामपुरदयाल गांव के वार्ड नंबर-10 में शनिवार की देर रात राजेश साह की पत्नी नीतू कुमारी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नीतू के मायके और ससुरालवाले एक दूसरे के विरुद्ध गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव रामपुरदयाल गांव लाया गया, उस समय दोनों पक्ष वहां मौजूद थे। दोनों पक्षों में घंटों आरोप-प्रत्यारोप चला। पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि महिला की गोली मार कर हत्या की गई है। इसकी जांच की जा रही है।
पिता ने सास-ससुर पर लगाया आरोप
नीतू के पिता नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाही मोहल्ला के भंडल साह ने दहेज के लिए सास-ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसकी बहन उमा ने दावा किया है कि ससुरालवालों ने नीतू की हत्या करवाई है।बहन को लेने गए उसके भाई सोनू की भी हत्या कर गायब करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, नीतू के ससुर सचिंद्र साह ने हत्या का आरोप उसके भाई सोनू पर लगाया है। कहा कि शनिवार को सोनू अपनी बहन के घर आया था। बहन से अलग बातचीत करने के बहाने उसने गोली मार दी।
घटना के दो घंटे के बाद मुखिया को दी गई सूचना
गोली मारे जाने के दो घंटा के बाद नीतू के ससुरालवालों ने मुखिया ब्रजेश कुमार मोना को इसकी जानकारी दी। मुखिया ने इसकी सूचना पियर थाना पुलिस को दी। पियर थाना व हत्था ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा।पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा जब्त किया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पड़ासियों ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनने की बात पुलिस को बताई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।