Mission 2024: वैशाली जनसभा से उत्तरी बिहार का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, यह है इस सीट का सियासी समीकरण
केंद्रीय गृह मंत्री पांच नवंबर को वैशाली के दौरे पर आनेवाले हैं। वह वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सबसे कठिन सीटों में से एक वैशाली पर भाजपा 1996 के बाद पहली बार दावेदारी ठोक रही है। ऐसे में गृह मंत्री की सभा पर विरोधियों के साथ भाजपा और उसके सहयोगियों की भी नजर है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 01 Nov 2023 09:55 PM (IST)
प्रेम शंकर मिश्रा, मुजफ्फरपुर। केंद्रीय गृह अमित शाह पांच नवंबर को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पताही हवाई अड्डे के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सबसे कठिन सीटों में से एक वैशाली पर भाजपा 1996 के बाद पहली बार दावेदारी ठोक रही है। ऐसे में गृह मंत्री की सभा पर विरोधियों के साथ भाजपा और उसके सहयोगियों की भी नजर है।
उत्तरी बिहार के लिए भाजपा का ब्लूप्रिंट आएगा सामने
गृहमंत्री की यह सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वैशाली के साथ-साथ उत्तर बिहार की अन्य लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा की रणनीति का ब्लू प्रिंट सामने आ जाएगा।जदयू की ओर से पूछा जा रहा कि पीएम के पताही हवाई अड्डा चालू करने के दावे का क्या हुआ? सभा को लेकर राजद की ओर से कुछ चुप्पी जरूर है। ऐसा इसलिए क्योंकि वैशाली राजद में ही घमासान मचा है।
सभा पर राजद नेताओं की भी रहेगी नजर
पिछले दिनों राजद के नेताओं में पहली बार तकरार दिखी है। राजद के जिलाध्यक्ष को पद से हटाने के लिए एक मंच से राजद के प्रदेश सचिव स्तर के कई नेता मुहिम शुरू कर चुके हैं।जिलाध्यक्ष पर राजद के कोर वोटर ग्रुप के नेता उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में राजद नेताओं की नजर भी इस सभा पर होगी।डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद राजद को इस क्षेत्र में कद्दावर नेता की तलाश है। वहीं, सबसे महत्वपूर्ण है कि भाजपा और सहयोगी दलों के नेता इसे किस रूप में ले रहे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।