Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआइटी के टेकमीति में दिख रहा तकनीक और रचनात्मकता का संगम, हिस्सा ले रहे 32 संस्थानों के विद्यार्थी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एमआईटी में टेकमीति 25 का शुभारंभ हुआ जिसमें 32 संस्थानों के छात्र भाग ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 20 से अधिक इवेंट शामिल हैं जिनमें फ्रंटेड फ्रीबर्ड्स सर्किट्रान और सीस्मिक डिजाइन प्रमुख हैं। छात्रों ने वेब डेवलपमेंट सर्किट डिजाइन और भूकंप प्रतिरोधी मॉडल का प्रदर्शन किया। संस्थान में जल्द ही फिएस्टा का भी आयोजन होगा।

    Hero Image
    एमआइटी में आयोजित कार्यक्रम मे शामिल प्रतिभागी। सौ. स्वयं

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : एमआइटी में टेकमीति 25 की शुरुआत गुरुवार को हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में तकनीक और रचनात्मकता का संगम दिखेगा । प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक को मिलाकर राज्य भर से 32 संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 20 से अधिक इवेंट हैं। पहले दिन फ्रांटेड फ्रीबर्ड्स प्रतियोगिता हुई। इसमें 24 टीमों ने हिस्सा लिया। 80 प्रतिभागियों ने वेब डेवलपमेंट से संबंधित अपनी प्रोग्रामिंग और डिजाइनिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया। कुल 9 टीमों को दूसरे राउंड के लिए चुना गया है।

    सर्किट्रान में इलेक्ट्रानिक्स और सर्किट डिजाइन के इस रोमांचक इवेंट में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया । 8 टीम ने दूसरे राउंड (प्रैक्टिकल) के लिए क्वालिफाई किया। सीस्मिक डिजाइन में डीसीई दरभंगा, एमआइटी मुजफ्फरपुर और अन्य कालेजों सहित कुल 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

    प्रतिभागियों ने भूकंप प्रतिरोधी संरचनाओं के माडल का प्रदर्शन किया। रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार को होगी। मैड फार कैड में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक और तकनीकी डिजाइन क्षमताओं को दिखाया। 12 प्रतिभागियों ने दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाई किया है ।

    हर्डलमानिया में 50 प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं आर्मस्ट्रांग में भी कई प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं शाम में कल्चरल नाइट्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक इलेक्ट्रिकल के प्रो. अंकित कुमार सिंह ने माक्सी क्लब और एमआइटी की उपलब्धियों की जानकारी दी।

    डा. संजय कुमार ने कहा कि एमआइटी के छात्र नवाचार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और जल्द ही उनका पेटेंट भी होने वाला है। प्राचार्य डा. एमके झा ने एनआइटी कुरुक्षेत्र के निदेशक प्रो. बीवी रमन्ना रेड्डी का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि संस्थान में 12 से 14 दिसंबर को फिएस्टा का आयोजन होगा । यह संस्थान का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।