Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों ने एटीएम काटकर उड़ाए साढ़े 23 लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Muzaffarpur ATM Theft बिहार के मुजफ्फरपुर में करजा थाने से कुछ दूरी पर एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरों ने 23.46 लाख रुपये की चोरी ली। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करती दो युवतियों की तस्वीर कैद हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम बूथ के अंदर घुसते ही चोरों ने पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा और फिर गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बॉक्स निकाल लिया।

By Sanjiv Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 23 Jun 2024 03:17 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 03:17 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में दो युवतियों की घटना को अंजाम देते तस्वीर कैद।

संवाद सूत्र, मड़वन (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur ATM  Loot : बिहार के मुजफ्फरपुर में करजा चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम काटकर 23.46 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोरी करते दो युवतियों की तस्वीर कैद है।

घटना मुजफ्फरपुर के करजा थाने से चंद कदम की दूरी पर शनिवार अलसुबह करीब 3:40 बजे हुई, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि निजी एजेंसी द्वारा एटीएम का संचालन किया जा रहा था। करीब 23.46 लाख रुपये की चोरी की बात सामने आई है।

गैस कटर से एटीएम काटकर निकाला कैश

बताते हैं कि एटीएम बूथ के अंदर घुसते ही चोरों ने सबसे पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे मारा। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बाक्स निकाल लिया। उसकी सारी करतूत एटीएम में लगे गुप्त कैमरे में कैद हो रही थी।

इस दौरान हूटर भी बजा, लेकिन चोरों ने उसका तार काटकर अलग कर दिया। वारदात की जानकारी होते ही सीसी कैमरे की निगरानी कर रहे एटीएम संचालक ने मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी।

वहीं, दुकानदारों द्वारा निजी स्तर पर दुकान की रखवाली के लिए रखे गए नेपाली गार्ड ने भी हूटर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच हल्ला किया।

इसके बाद आसपास के लोग जुटे और एटीएम के बक्से में लगी आग को बुझाया। वहीं, पुलिस ने भी पहुंचकर जांच की।

शनिवार को सुबह पहुंचे एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने जांच कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष को आसपास लगे सभी सीसी कैमरे खंगालने व चोरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने रुपये की चोरी हुई हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पहली बार महिला चोर की मिली संलिप्तता

सीसी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई है। फुटेज में एटीएम काटते दो युवतियां दिखाई दे रही हैं। इससे प्रतीत हो रहा कि वह इस काम के लिए प्रशिक्षित ले चुकी है। लोगों में भी दिनभर इसकी चर्चा होती रही। लड़कियों के द्वारा चोरी या अपराध करने के दूसरी तरह के मामले तो सामने आए थे, मगर एटीएम काटने का मामला नहीं आया था। जिले में यह पहला मामला है, जहां एटीएम काटकर चोरी करने में महिला गिरोह की संलिप्तता सामने आई है।

अलसुबह का चुना घटना का समय

करजा चौक पर एसबीआइ की एटीएम काटने का समय चोरों ने अन्य वारदात के समय से अलग चुना। अक्सर चोरी की घटनाएं रात के 12 से एक या दो बजे के बीच होती हैं। करजा चौक पर हुई एटीएम काटने की घटना सुबह 3:40 बजे हुई।

गर्मी के दिनों में इस समय तक अधिकतर लोग बिछावन छोड़ देते हैं और टहलने के लिए निकल जाते हैं। बावजूद चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

बगल में था भोज, नहीं लगी भनक

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर श्राद्ध कर्म का भोज था। इसमें काफी लोग एकत्र हुए थे। भोज भी देर रात तक चला था। इसके बाद लोग सो गए थे। इससे लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी। हालांकि, सुबह चारों तरफ लाइट जल रही थी। इसके बाद भी चोरी की घटना का बेखौफ होकर अंजाम दिया गया।

तीन माह के अंदर उक्त एटीएम में दूसरी चोरी

तीन माह पहले 29 मार्च को भी चोरों ने करजा चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम को काटकर रुपये सहित बाक्स की चोरी कर लिया था। इस दौरान उसमें कुल 27,600 रुपये ही थे।

इस संबंध में कंपनी के लीगल एडवाइजर श्यामसुंदर कुमार ने करजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त चोरी भी गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर की गई थी।

अभी तक पुलिस उस घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई है। इसके ठीक तीन माह बाद फिर चोरों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को पायलट बताकर लड़की से की दोस्ती, शादी का दिया झांसा; ठगे 17 लाख रुपये

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.