मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों ने एटीएम काटकर उड़ाए साढ़े 23 लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
Muzaffarpur ATM Theft बिहार के मुजफ्फरपुर में करजा थाने से कुछ दूरी पर एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरों ने 23.46 लाख रुपये की चोरी ली। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करती दो युवतियों की तस्वीर कैद हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम बूथ के अंदर घुसते ही चोरों ने पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा और फिर गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बॉक्स निकाल लिया।
संवाद सूत्र, मड़वन (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur ATM Loot : बिहार के मुजफ्फरपुर में करजा चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम काटकर 23.46 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोरी करते दो युवतियों की तस्वीर कैद है।
घटना मुजफ्फरपुर के करजा थाने से चंद कदम की दूरी पर शनिवार अलसुबह करीब 3:40 बजे हुई, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि निजी एजेंसी द्वारा एटीएम का संचालन किया जा रहा था। करीब 23.46 लाख रुपये की चोरी की बात सामने आई है।
गैस कटर से एटीएम काटकर निकाला कैश
बताते हैं कि एटीएम बूथ के अंदर घुसते ही चोरों ने सबसे पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे मारा। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बाक्स निकाल लिया। उसकी सारी करतूत एटीएम में लगे गुप्त कैमरे में कैद हो रही थी।इस दौरान हूटर भी बजा, लेकिन चोरों ने उसका तार काटकर अलग कर दिया। वारदात की जानकारी होते ही सीसी कैमरे की निगरानी कर रहे एटीएम संचालक ने मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी।
वहीं, दुकानदारों द्वारा निजी स्तर पर दुकान की रखवाली के लिए रखे गए नेपाली गार्ड ने भी हूटर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच हल्ला किया।इसके बाद आसपास के लोग जुटे और एटीएम के बक्से में लगी आग को बुझाया। वहीं, पुलिस ने भी पहुंचकर जांच की।शनिवार को सुबह पहुंचे एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने जांच कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष को आसपास लगे सभी सीसी कैमरे खंगालने व चोरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।