मुजफ्फरपुर: महंगाई की एक और मार झेलने के लिए रहें तैयार, मार्च से बस भाड़ा में 15 फीसद तक वृद्धि
डीजल की कीमत बढऩे का पड़ेगा असर जल्द ही बैठक कर निर्णय लेंगे बस संचालक। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने कीमत बढऩे के संकेत दिए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने भी किराया बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। 20 से 25 फीसद की बढ़ोतरी होगी।
By Ajit kumarEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 12:49 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जासं। डीजल की कीमत में वृद्धि का असर अब परिवहन सेवा पर पड़ेगा। निजी बसों एवं ऑटो से सफर अब महंगा होगा। एक मार्च से निजी बसों का किराया बढऩे की उम्मीद है। किराये में 15 से 20 फीसद वृद्धि की संभावना है। ऑटो के किराये में भी 20 से 25 फीसद की बढ़ोतरी होगी। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने कीमत बढऩे के संकेत दिए हैं। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने भी किराया बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। दोनों संगठन शीघ्र ही बैठक कर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को पटना में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक होगी।
लॉकडाउन की वजह से हुई थी परेशानी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि किराया बढ़ाना मजबूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 फीसद तक की वृद्धि हो सकती है। एक मार्च से किराया वृद्धि को लागू कर दिया जाएगा। लॉकडाउन ने भी बस संचालकों की आर्थिक कमर तोड़ दी है। जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि 2018 में किराया वृद्धि की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 65 रुपये थी। डीजल के साथ ही मोटर स्पेयर्स एवं अन्य सामान की कीमत बढ़ी है। ऐसे में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
ऑटो का सफर भी होगा महंगा ऑटो का सफर भी महंगा होगा। डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने रविवार को बैठक बुलाई है। किराया वृद्धि पर इसमें निर्णय लिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू ने कहा कि 20 से 25 फीसद तक की वृद्धि हो सकती है। ऑटो चालकों से इस पर विमर्श किया जाएगा। महासचिव मो. इलियास इलू ने कहा कि डीजल समेत ऑटो संबंधी हर सामान की कीमत आसमान पर है। ऐसे में किराया बढ़ाने के सिवा कोई उपाय नहीं है।
सरकारी बसों के भाड़ा में फिलहाल नहीं होगी वृद्धि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का किराया फिलहाल नहीं बढ़ेगा। मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र को अब तक पटना मुख्यालय से इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि किराया वृद्धि का निर्णय मुख्यालय स्तर से होता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।