Move to Jagran APP

Bihar Bijli: 24 घंटे फ्यूज कॉल पर नजर रखेंगे बिजलीकर्मी, उपभोक्ता नोट कर लें ये 4 फोन नंबर

छठ महापर्व के दौरान मुजफ्फरपुर में बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिजली विभाग ने 24 घंटे बिजलीकर्मी तैनात किए हैं जो फ्यूज वोल्टेज पर नजर रखेंगे। भीड़-भाड़ वाले घाटों पर बिजलीकर्मी विशेष जैकेट पहनकर मौजूद रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पावर सब स्टेशनों में क्यूआरटी रिस्टोरेशन गाड़ी के साथ लाइनकर्मी मौजूद रहेंगे।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 07 Nov 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
24 घंटे फ्यूज कॉल पर नजर रखेंगे बिजलीकर्मी, उपभोक्ता नोट कर लें ये 4 फोन नंबर
जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/दरभंगा। छठ महापर्व में जिले के विभिन्न घाटों, पोखर सहित अन्य जगहों पर विद्युत आपूर्ति को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। बिजली विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीएसपीएचसीएल, पंकज पाल ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों के बिजली अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आवश्यक निर्देश दिए हैं।

इसमें मुजफ्फरपुर विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश सहित सभी बिजली अधिकारी शामिल हुए। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा कि प्रबंधक निदेशक के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन होगा। 24 घंटे बिजलीकर्मी कार्यरत रहेंगे। कनीय विद्युत अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

सभी भीड़-भाड़ वाले घाटों पर बिजलीकर्मी विशेष जैकेट पहन कर मौजूद रहेंगे, ताकि लाइन में खराबी आने पर आसानी से पहचान में आ सके।

जिला प्रशासन के समन्वय में घाट के कंट्रोल रूम बिजली अधिकारी से लेकर कर्मी तक काम करेंगे। पावर सब स्टेशनों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी रिस्टोरेशन गाड़ी के साथ लाइनकर्मी मौजूद रहेंगे। कनीय विद्युत अभियंता से लेकर सभी वरीय अधिकारी तक पूरे पर्व के दौरान सतर्क रहेंगे और किसी भी आपात स्थिति की तैयारी पूर्व से करके रखेंगे। कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा: स्मार्ट एप में खराबी होने पर नहीं कटेगी बिजली

शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर एप में खराबी के बाद उपभोक्ताओं के घरों की बिजली नहीं कटेगी। मिथिला विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उप महाप्रबंधक सह विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने कहा कि सभी उपभोक्ता एनबीपीडीसीएल की वेबसाइट के साथ-साथ विद्युत कार्यालय के कलेक्शन काउंटर से अपना स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सभी जिला मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्र के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपओक्ताओं का स्मार्ट मीटर रिचार्ज एप में आई तकनीकी खामी को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। साथ ही वर्तमान में किसी उपभोक्ता की बिजली इन कारणों से नहीं कटेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर एप की तकनीकी समस्या दूर होने तक बैलेंस खत्म होने पर भी उपभोक्ता की बिजली नहीं कटेगी। वैकल्पिक माध्यम से रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सुविधा ऐप, बिजली कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट या बिजली कार्यालय के काउंटर पर भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बिजली कंपनी के सब डिविजनल बिलिंग काउंटर पर भी रिचार्ज की सुविधा है। उन्होंने बताया की मुख्यालय की टीम समस्या को दूर करने में जुटी है। जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Engineering College: होम सेंटर पर नहीं होगी इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की परीक्षा, नई गाइडलाइन जारी

ये भी पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट की खेती से आएगी खुशहाली, गुलाब की तरह खिल उठेंगे किसानों के चेहरे; होगी बंपर कमाई!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।