मुजफ्फरपुर: आज से इन रूटों पर चलेंगे CNG ऑटो, जल्दी आवेदन करने पर मिलेगा परमिट;15 वर्ष पुराने वाहनों पर भी रोक
Muzaffarpur News आज से मुजफ्फरपुर की सड़कों पर बदलाव होने वाला है। अब डीजल इंजन ऑटो का परिचालन बंद कर 960 सीएनजी ऑटो का परिचालन शुरू किया गया है। सीएनजी ऑटो का परमिट पहले आओ-पहले पाओ की शर्त पर मिलेगा। सीएनजी ऑटो पर रूट अंकित होगा लेकिन ई-रिक्शा के लिए रूट तय नहीं किया गया है।
By MD samsadEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर में डीजल इंजन ऑटो का परिचालन आज से बंद हो जाएगा। 15 रूटों पर 960 सीएनजी ऑटो का परिचालन होगा। साथ ही शहर में करीब 3000 ई-रिक्शा का भी परिचालन होगा।
हालांकि, यह संख्या स्थायी नहीं है। एक माह के बाद इसकी समीक्षा होगी। उसके अनुसार, संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने इसके लिए डीटीओ सुशील कुमार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पहले आओ-पहले पाओ लागू
डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि शहर के लिए फिलहाल 960 सीएनजी ऑटो व 3000 ई-रिक्शा की संख्या तय की गई है। उन्होंने कहा कि सीएनजी ऑटो के परमिट के लिए पहले आओ-पहले पाओ लागू होगा।हालांकि, उन्होंने कहा कि रूट पर ऑटो के परमिट में चालकों की पसंद को प्राथमिकता दी जाएगी। अभी हर रूट में सीएनजी ऑटो की संख्या पूरी नहीं हुई है। सीएनजी ऑटो चालक आवेदन करेंगे तो उन्हें परमिट दिया जाएगा।
सीएनजी ऑटो पर रूट अंकित होगा। ई-रिक्शा के लिए रूट तय नहीं किया गया है। जिला परिवहन कार्यालय में अब तक 4173 सीएनजी ऑटो का निबंधन हो चुका है।
काफी तादात में निबंधन के आवेदन लंबित हैं। शहर के हर रूट में ई-रिक्शा का परिचालन होगा। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 5245 ई-रिक्शा का निबंधन हो चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन रूटों में 50 से 100 तक सीएनजी ऑटो की तय हुई संख्या
- 80 सीएनजी ऑटो : बैरिया से कम्पनीबाग स्टेशन होते हुए जेल चौक मुशहरी ब्लॉक तक।
- 80 सीएनजी ऑटो : भगवानपुर से माड़ीपुर छाता चौक, अघोरिया बाजार, एमडीडीएम कॉलेज मिठनपुरा, पक्की सराय, बनारस बैंक चौक, जेल चौक होते हुए मुशहरी ब्लॉक तक।
- 60 सीएनजी ऑटो : जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, रानीसती मंदिर, सिकंदरपुर स्टेडियम होते हुए करबला से कम्पनीबाग होते हुए अघोरिया बाजार, रामदयालु तक।
- 50 सीएनजी ऑटो : संजय सिनेमा रोड से महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, रेलवे स्टेशन, कम्पनीबाग टावर होते हुए जेल चौक तक।
- 50 सीएनजी ऑटो : जीरोमाइल, अखाड़ाघाट बांध होते हुए बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, एमडीडीएम कॉलेज मिठनपुरा, बेला, शेरपुर होते हुए दिघरा चौक तक।
- 50 सीएनजी ऑटो : जीरोमाइल, बैरिया, भगवानपुर, गोबरसही होते हुए रामदयालु तक।
- 100 सीएनजी ऑटो : भगवानपुर से बैरिया, जीरोमाइल, मेडिकल तक।
- 60 सीएनजी ऑटो : रेलवे स्टेशन से इमलीचट्टी, माड़ीपुर, पावर हाउस चौक, गोबरसही, लदौरा, सुमेरा, सकरी तक।
- 70 सीएनजी ऑटो : भगवानुपर से माड़ीपुर, इमलीचट्टी, जूरन छपरा, कम्पनीबाग या रेलवे स्टेशन टावर होते हुए बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, जेल चौक तक।
- 70 सीएनजी ऑटो : भगवानपुर से माड़ीपुर, बटलर चौक अघोरिया बाजार, सतपुरा, मिठनपुरा तक।
- 70 सीएनजी ऑटो : रेलवे स्टेशन (दक्षिण साइड) से माड़ीपुर गोबरसही तक।
- 70 सीएनजी ऑटो : कम्पनीबाग से सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी, माड़ीपुर, भगवानपुर पुल होते हुए पताही तक।
- 50 सीएनजी ऑटो : रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इमलीचट्टी रोड होते हुए, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मीचौक, बैरिया पहाड़पुर सुधा डेयरी तक।
- 50 सीएनजी ऑटो : कच्ची-पक्की, अघोरिया बाजार, नीम चौक मिठनपुरा, पानी टंकी, पक्की सराय, जेल चौक तक।
- 50 सीएनजी ऑटो : रामदयालु, अघोरिया बाजार, नीम चौक मिठनपुरा, बनारस बैंक चौक तक।