Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त से राजद-कांग्रेस नेताओं में रार, एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठीकरा
लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर सीट से पार्टी उम्मीदवार की हार को लेकर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में उम्मीदवार अजय निषाद समेत पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया लेकिन बैठक में नगर क्षेत्र से पार्टी विधायक विजेंद्र चौधरी शामिल नहीं हुए। बैठक में अजय निषाद ने कहा कि घटक दलों में समन्वय की कमी और भितरघात के कारण हार का सामना करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार की हार को लेकर शनिवार को तिलक मैदान स्थित कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी ने समीक्षा बैठक की। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उम्मीदवार अजय निषाद समेत पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में नगर क्षेत्र के पार्टी विधायक विजेंद्र चौधरी शामिल नहीं हुए। बैठक में पार्टी उम्मीदवार की हार के लिए एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा गया।
उम्मीदवार अजय निषाद ने कहा कि घटक दलों में समन्वय की कमी एवं भितरघात के कारण चुनाव जीतने का माहौल नहीं बना पाया। चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की सभा का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनकी सभा नहीं होने से नुकसान हुआ।
उन्होंने नगर क्षेत्र से पार्टी के विधायक विजेंद्र चौधरी पर चुनाव में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, विधायक ने मदद नहीं की। उनके लोगों ने भाजपा उम्मीदवार के लिए काम किया। उनके कारण उनको नुकसान हुआ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने राजद नेताओं को बताया जिम्मेदार
वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद मुकुल ने हार के लिए राजद नेताओं को जिम्मवार बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजद बड़े भाई की भूमिका में थी। जिन लोगों पर जिम्मेवारी थीउन्होंने महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों की अनदेखी की। गायघाट एवं बोचहां में राजद विधायक रहते कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतरों से हारना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।