Move to Jagran APP

राजस्थान से बिहार में शराब की तस्करी! पूछताछ में तस्करों का चौंकाने वाला खुलासा, एक कंटेनर पर मिलता था...

मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की शेरपुर इलाके के एक होटल के पास से बरामद शराब की कंटेनर मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक व उपचालक के अलावा अन्य को आरोपी बनाया है। वहीं पूछताछ के बाद गिरफ्तार चालक व उप चालक को जेल भेज दिया है। इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 29 Aug 2023 04:32 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान से बिहार में शराब की तस्करी! पूछताछ में तस्करों का चौंकाने वाला खुलासा
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की शेरपुर इलाके के एक होटल के पास से बरामद शराब लदी कंटेनर मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक व उपचालक के अलावा अन्य को आरोपी बनाया है।

वहीं, पूछताछ के बाद गिरफ्तार चालक व उप चालक को जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में राजस्थान बाड़मेर जिले के खडीन निवासी लक्ष्मण राम और दुदु निवासी खलासी रमेश कुमार शामिल है। इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

राजस्थान के बाड़मेर से पहुंच रही खेप 

आरोपियों ने बताया कि राजस्थान में बाड़मेर के सुभाष सेठ उर्फ हिंदुआ हर दिन बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की खेप भेजता है। इसके लिए प्रत्येक कंटेनर चालक को 50 हजार रुपये देता है।

इसमें चालक द्वारा फर्जी तरीके से बनवाए गए ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग किया जाता है। सदर पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में चालक के पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस को मिले हैं।

अहियापुर में भी हुई थी शराब की डिलीवरी

गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण ने बताया कि पिछले महीने 23 जुलाई को सुभाष सेठ का शराब अहियापुर में सत्येद्र प्रसाद के गोदाम में उतारा था। इसके बाद वापस जाने के दौरान सारण पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में उसे पकड़ा गया था।

पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर अहियापुर अहियापुर में सत्येंद्र के गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। इस मामले में लक्ष्मण जेल गया।

आरोपी लक्ष्मण ने कहा कि पंद्रह दिन पहले वह जमानत पर बाहर आया है। इसके बाद 10 दिन पहले सुभाष सेठ का उसके पास कॉल आया। इसमें कहा कि शराब लेकर उसे बिहार जाना है। उसके द्वारा दिए गए जानकारी पर लुधियाना स्थित रामदेव होटल पर शराब लदी कंटेनर लेकर मुजफ्फरपुर जाने की बात बताई गई।

यहां पर कच्ची-पक्की शेरपुर स्थित एक होटल में कंटेनर को रोकना था। दो दिन पहले यहां कंटेनर रुकी थी। इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर दी थी।

कंटेनर से बरामद हुई थी 822 कार्टन शराब

इसके बाद विदेशी शराब लदी हिमाचल प्रदेश नंबर की एक कंटेनर जब्त हुई थी। अंतरराज्यीय शराब सिंडिकेट में शामिल धंधेबाजों पर कसी गई नकेल में करीब 822 कार्टन (7300 लीटर) शराब मिला।

गिरफ्तार चालक व खलासी के पूछताछ में अंतरराज्यीय शराब सिंडिकेट से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक धंधेबाजों के बारे में जानकारी मिली है। इन सभी के नंबर भी पुलिस को मिले हैं। इसका डिटेल निकालकर शराब सिंडिकेट में शामिल अन्य धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।