Bihar News: मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, म्यांमार से तस्करी कर लाई जा रही 1 करोड़ की कोरियन सिगरेट को किया जब्त
मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम ने म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते तस्करी कर लाए जा रहे इंडोनेशिया के हुडंग ग्राम इंटरनेशनल ब्रांड की एक करोड़ आठ लाख की सिगरेट जब्त की है। सिगरेट की यह खेप यूपी नंबर के कंटेनर में बनाए गए तहखाने में छिपा कर लाई जा रही थी। इस बड़ी कार्रवाई से पहले भी डीआरआई ने दो बार कोरियन ब्रांड की सिगरेट की खेप पकड़ी थी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते तस्करी कर लाए जा रहे इंडोनेशिया के हुडंग ग्राम इंटरनेशनल ब्रांड की एक करोड़ आठ लाख की सिगरेट जब्त किया है। सिगरेट की यह खेप यूपी नंबर के कंटेनर में बनाए गए तहखाने में छिपा कर लाई जा रही थी।
डीआरआइ की टीम ने गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी पोल प्लाजा के निकट घेराबंदी कर इसे पकड़ा। इस कंटेनर में सिगरेट की 7.20 लाख स्टीकें थी।
सिगरेट की यह खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी। डीआरआइ की टीम ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है । वह यूपी का रहने वाला है।
कोरियन ब्रांड की सिगरेट की खेप दो बार पहले हो चुकी जब्त
इससे पहले डीआरआइ की टीम ने तस्करी कर लाई जा रही सिगरेट की दो खेप पकड़ चुकी है। इन दोनों खेपों में दक्षिण कोरिया के ब्रांड की सिगरेट थी। इसमें चार अगस्त को मैठी टोल प्लाजा के निकट एक करोड़ 20 लाख की सिगरेट की खेप पकड़ी गई थी। तब एक कंटेनर चालक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
वहीं, 26 सितंबर को मोतीपुर के निकट एनएच पर नाकेबंदी कर डीआरआइ की टीम ने एक करोड़ 30 लाख की सिगरेट की खेप जब्त किया था। इस दौरान कंटेनर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया था। सिगरेट की ये दोनों खेप म्यान्मार-गुवाहाटी के रास्ते तस्करी कर लाया जा रहा था।
सभी खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी। दिल्ली के पब व ऊंची सोसाइटी की पार्टियों में विदेशी सिगरेट की मांग अधिक है। वहां इसकी बेहतर कीमत मिलती हैं । इसलिए तस्करों के लिए यह धंधा काफी लाभ देने वाला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।