Move to Jagran APP

लीची लोडिंग करने में मुजफ्फरपुर जंक्शन ने बनाया नया कीर्तिमान

चार दिनों में 1313 क्विंटल लीची की हुई लोडिंग। डीआरएम ने कहा- बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सार्थक प्रयास से व्यापारियों का रेल परिवहन के प्रति बढ़ रहा रुझान। लीची को सड़क मार्ग के बदले रेल परिवहन से भेज रहे हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 10:22 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 10:22 AM (IST)
593 क्विंटल लीची लोकमान्य तिलक, वडोदरा, अमृतसर, दिल्ली, हावड़ा व कोलकाता समेत कई स्टेशनों को भेजी गई है। फोटो- जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। लीची लोडिंग में मुजफ्फरपुर जंक्शन ने नया कीर्तिमान बनाया है। चार दिनों में 1313 क्विंटल लीची की लोडिंग महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब व बंगाल के लिए हुई है। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सार्थक प्रयास से व्यापारियों का रेल परिवहन के प्रति सकारात्मक रुझान हुआ है। वे लीची को सड़क मार्ग के बदले रेल परिवहन से भेज रहे हैं।

डीआरएम ने बताया कि 9 मई से अब तक मुजफ्फरपुर जंक्शन से लूज पार्सल के माध्यम से करीब 593 क्विंटल लीची लोकमान्य तिलक, वडोदरा, अमृतसर, दिल्ली, हावड़ा व कोलकाता समेत कई स्टेशनों को भेजी गई है। इससे रेलवे को 2,27,297 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। तीन साल बाद डिमांड पार्सल वैन द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन से लोकमान्य तिलक के लिए लीची भेजी जा रही है। इससे बिहार के व्यापारियों व उपभोक्ताओं दोनो को लाभ मिलेगा। डिमांड पार्सल वैन द्वारा केवल पिछले तीन दिनों में ही 720 ङ्क्षक्वटल लीची भेजी गई। इससे रेलवे को 3,40,200 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अब तक 1313 ङ्क्षक्वटल लीची की लोङ्क्षडग की गई, जिससे रेलवे को 5,67,497 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। रेल द्वारा फलों की सफल ढुलाई से प्रेरित होकर अब बड़ी संख्या में व्यापारी रेलवे के पास जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं तथा इसके प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

सभी अभियंता अपनी टीम के साथ रहेंगे तैनात : सीएमडी

मुजफ्फरपुर : बिजली विभाग चक्रवात यास से निपटने को युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। उर्जा विभाग के सीएमडी संजीव हंस ने बिजली की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए उत्तर बिहार के सभी अभियंताओं को अपनी टीम के साथ अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट फीडर की प्राथमिकता पर पुन: जोर दिया। सीएमडी के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में अभियंताओं की टीम बना दी गई है। इसके अलावा कॉल सेंटर पर कर्मी तैनात रहेंगे। सूचना मिलने पर फौरन ठीक करेंगे। सभी अभियंता जरूरी पडऩे वाले मैनपावर व ब्रेकडाउन में बिजली पुर्नबहाली में प्रयुक्त होने वाले सामान जैसे इंसुलेटर, ब्रैकेट््स, कंडक्टर, पोल आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर लेंगे। इसके अलावा टार्च, रस्सी और वाहन की व्यवस्था पहले से ही व्यवस्थित कर लेंगे। आपसी तालमेल से सभी डिविजन के अधिकारी काम करेंगे। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.