Move to Jagran APP

Muzaffarpur Junction: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) का कायाकल्प हो रहा है और यह विश्वस्तरीय स्टेशनों में से एक बनने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने स्टेशन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। हालांकि निर्माण में देरी को लेकर चिंता भी जताई गई है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं स्वच्छता और सुरक्षा का भी जायजा लिया गया।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर जंक्शन बनेगा विश्वस्तरीय, लेकिन देरी की चिंता (फाइल फोटो)
जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/पटना। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने पूर्व मध्य रेल के दो दिवसीय दौरा के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, आरएलडीए के अधिकारी पीआर सिंह ने विश्वस्तरी बन रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के सभी एक-एक प्रोजेक्ट की जानकारी ली।

स्टेशन के दक्षिण तरफ से उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। नए वाले यूटीएस भवन को देखा, उसके बाद अधिकारियों ने स्काइवॉक ब्रिज, प्रस्थान और आगमन के लिए बन रहे भवनों के अलावा, अन्य कार्यों की जानकारी ली। नए वाले फुटओवर ब्रिज से सीतामढ़ी-मोतिहारी के लिए बन रहे कंबाइंड टर्मिनल को देखा।

उसके बाद पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय बन रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन देश के स्टेशनों में बेतरी होगा, लेकिन समय से निर्माण कार्य नहीं होने को लेकर चिंता भी जताई। कहा कि देरी के कारणों की समीक्षा की जाएगी। काम में तेजी लाने का आदेश दिया गया है।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सीआरबी ने यात्री सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा आदि का जायजा लेने के साथ प्लेटफार्म, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया देखा। छठ पूजा बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए पैसेंजर होल्डिंग एरिया का का निरीक्षण कर जानकारी ली। जंक्शन पर बन रहे थ्री-डी मॉडल का अवलोकन किया। निर्माण को लेकर निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने का निर्देश दिए।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने पटना जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन का लिया जायजा

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार बुधवार की शाम पटना जंक्शन भी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर होल्डिंग एरिया में जाकर यात्रियों से बात की। प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़ी संपूर्ण क्रांति क्लोन एक्सप्रेस में सवार यात्रियों से बात की। छठ पूजा बाद यात्रियों की ट्रेनों में भीड़ है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष 35 मिनट तक पटना जंक्शन पर रहे। उनके साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ज्यंत कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। पटना जंक्शन के मध्य में स्थित फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म एक से दस तक गए। इस क्रम में सभी प्लेटफॉर्म पर लगी ट्रेनों और उसके भीड़ की स्थिति को देखते रहे।

अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

भ्रमण के बाद पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित वीआरपी रूम में बैठक कर अधिकारियों के साथ भीड़ नियंत्रण पर कई निर्देश दिए। स्पष्ट कहा कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। छठ महापर्व के बाद उन्हें वापस होना है। जंक्शन पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के क्रम में आसपास के स्टेशनों, ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किए। निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पटना जंक्शन पर यात्री सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। और बेहतर ढंग से भीड़ नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बिहार में शराब के बाद विदेशी सिगरेट की भी तस्करी, कंटेनर समेत 96.90 लाख रुपये का माल जब्त

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर-पूर्णिया समेत कई जिलों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात; पढ़ लें रूट चार्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।