Muzaffarpur Junction: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) का कायाकल्प हो रहा है और यह विश्वस्तरीय स्टेशनों में से एक बनने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने स्टेशन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। हालांकि निर्माण में देरी को लेकर चिंता भी जताई गई है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं स्वच्छता और सुरक्षा का भी जायजा लिया गया।
जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/पटना। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने पूर्व मध्य रेल के दो दिवसीय दौरा के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, आरएलडीए के अधिकारी पीआर सिंह ने विश्वस्तरी बन रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के सभी एक-एक प्रोजेक्ट की जानकारी ली।
स्टेशन के दक्षिण तरफ से उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। नए वाले यूटीएस भवन को देखा, उसके बाद अधिकारियों ने स्काइवॉक ब्रिज, प्रस्थान और आगमन के लिए बन रहे भवनों के अलावा, अन्य कार्यों की जानकारी ली। नए वाले फुटओवर ब्रिज से सीतामढ़ी-मोतिहारी के लिए बन रहे कंबाइंड टर्मिनल को देखा।
उसके बाद पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय बन रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन देश के स्टेशनों में बेतरी होगा, लेकिन समय से निर्माण कार्य नहीं होने को लेकर चिंता भी जताई। कहा कि देरी के कारणों की समीक्षा की जाएगी। काम में तेजी लाने का आदेश दिया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सीआरबी ने यात्री सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा आदि का जायजा लेने के साथ प्लेटफार्म, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया देखा। छठ पूजा बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए पैसेंजर होल्डिंग एरिया का का निरीक्षण कर जानकारी ली। जंक्शन पर बन रहे थ्री-डी मॉडल का अवलोकन किया। निर्माण को लेकर निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने का निर्देश दिए।