देश ही नहीं विदेशों में भी मुजफ्फरपुर की लीची की धूम, लंदन और दुबई भेजी जाएगी खेप; अपेडा करेगी मदद
मुजफ्फरपुर की लीची की धूम अब देश ही नहीं विदेशों में भी मचेगी। हवाई जहाज और रेल मार्ग से देश के कोने-कोने में लीची पहुंच रही है। अब लंदन और दुबई के लोगों को भी शाही लीची का रसीला स्वाद मिलेगा। लीची को विदेश भेजने में अपेडा मदद करेगा। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट से लीची भेजे जाने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है।
गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर की लीची की धूम अब विदेशों में भी मचेगी। हवाई जहाज एवं रेल के मार्ग से देश के कोने-कोने में लीची पहुंच रही है। अब लंदन और दुबई के लोगों को भी शाही लीची का रसीला स्वाद मिलेगा। लीची को विदेश भेजने में एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (अपेडा) मदद करेगा।
दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट से लीची भेजे जाने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी अधिकारिक साइट एक्स पर पोस्ट किया है।
उन्होंने कहा है कि कृषि उद्यान योजना के तहत अब बिहार की मशहूर लीची आसानी से और बहुत कम समय में देश के कोने-कोने के अलावा विदेशों तक भी पहुंच सकेगी। इस सीजन में प्रतिदिन 15 टन लीची देश से लेकर विदेश तक भेजने का लक्ष्य रखा गया है।
कृषि उड़ान योजना के कारण अब बिहार की मशहूर लीची, आसानी से और बहुत कम समय में देश के कोने-कोने और विदेशों तक भी भेजी जा रही है। रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट से इस विशेष सेवा की शुरुआत हुई और लीची की पहली खेप मुंबई और दिल्ली पहुंची। @flyspicejet #UDAN pic.twitter.com/YkqRp0N7zX
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) May 20, 2024
उड्डयन मंत्री ने शेयर की लीची की तस्वीर
नागरिक उड्डयन मंत्री ने अपने पेज से दरभंगा एयरपोर्ट के साथ लीची की तस्वीर को भी साझा किया है। लीची को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से इंटरनेट मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) व भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह और एसोसिएशन के सलाहकार कृष्ण गोपाल सिंह से संपर्क साधा है।
लंदन व दुबई से 1-1 टन लीची की डिमांड
भारत से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अपेडा के बिहार-झारखंड-उत्तर प्रदेश के इंचार्ज डॉ. सीबी सिंह ने लीची के लिए दो देशों लंदन और दुबई से मिली डिमांड के बारे में जानकारी दी है।एसोसिएशन के सलाहकार ने बताया कि अगर मौसम का साथ रहा तो दो-तीन दिनों के दौरान शाही लीची में और रस भर जाएगा। उसके बाद लंदन-दुबई भेजी जाएगी।
फिलहाल, एक-एक टन दोनों देशों में भेजने के लिए डिमांड आई है। उन्होंने कहा कि अपेडा द्वारा लीची भेजने में कस्टम क्लियरेंस से लेकर हर तरह की मदद की बात कही गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।