Muzaffarpur Metro Project: मेट्रो से शहरवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति, सस्ती और सुगम होगी यातायात
Metro In Muzaffarpur केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उनका लक्ष्य है मुजफ्फरपुर को विकसित करना। इसी कड़ी में मेट्रो चलाने को लेकर मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है। शीघ्र ही शहर के रिंग रोड का प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिलेगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Metro In Muzaffarpur राज्य मंत्रिमंडल ने मुजफ्फरपुर समेत चार शहरों में मेट्रो को सैद्धांतिक सहमति दी है। गुरुवार को इस निर्णय के बाद जाम से जूझने वाले शहरवासियों में आशा की एक किरण जगी है। स्मार्ट सिटी को मेट्रो की सुविधा मिलने से जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही यातायात सस्ती और सुगम होगी।
यदि मेट्रो का विस्तार नगर परिषद एवं नगर पंचायत के साथ-साथ आसपास के शहरों तक हुआ तो इसका लाभ उत्तर बिहार के लोगों को भी मिल सकता है।
मेट्रो को इन जगहों से जोड़ा जा सकता है
संभावना जताई जा रही है कि मेट्रो को जिले के सभी नगर निकायों से जोड़ा जा सकता है। इसमें नगर निगम के अधिकतर वार्ड के साथ मुशहरी, बोचहां में शामिल अभियोजना क्षेत्र को जोड़ा जा सकता है। तीन नगर परिषदों में कांटी व मोतीपुर को जोड़ने की अधिक संभावना है।साहेबगंज की दूरी 60 किमी होने से इसे बाद में जोड़ने की योजना बन सकती है। शहर से सटे माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत को इसमें शामिल किया जा सकता है।दूसरी ओर कैबिनेट के निर्णय पर हर्ष है।
'शहर के रिंग रोड को भी जल्द मिलेगी हरी झंडी'
केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। उनका लक्ष्य है मुजफ्फरपुर को विकसित करना। इसी कड़ी में मेट्रो चलाने को लेकर मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है। शीघ्र ही शहर के रिंग रोड का प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिलेगी।भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने मुजफ्फरपुर में मेट्रो चलाने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद देते हुए कहा कि इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।