Muzaffarpur: दो बच्चों की मां प्रेमी के हाथ हार बैठी अपना दिल, तोड़ेे रिश्तों के बंधन
घर से 1.50 लाख लेकर प्रेमी के साथ भागी। पति ने नंदपुरी के पुष्पेंद्र कुमार को आरोपित करते हुए सदर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपित का महिला के घर पर पहले से आना-जाना था। महिला की मां की तबीयत खराब हाेेेेने बहाना कर भगा ले गया।
By Ajit kumarEdited By: Updated: Sat, 16 Jan 2021 01:41 PM (IST)
मुजफ्फरपुर,जासं। प्रेम की डोर भी अजीब है। कब किससे उलझकर जिंदगी का स्वरूप ही बदल दे, कहना मुश्किल है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ ऐसा ही हुआ है। दो बच्चों की मां का नंदपुरी के पुष्पेंद्र कुमार से ऐसा दिल उलझा कि उन्होंने रिश्तों के सभी बंधनों को तोड़ दिया। इतना ही नहीं पति के घर से 1.50 लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ भाग निकली। मामले में उनके पति ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पुष्पेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन बताया गया कि आरोपित का महिला के घर पर आना-जाना था। गत सप्ताह उनके घर पर भाई से विवाद चल रहा था। इसी क्रम में आरोपित प्रेमी उनके घर पर आया। कहा कि महिला की मां की तबीयत खराब है। यह बात सुनने के बाद महिला व उसके बच्चों को उसके साथ भेज दिया गया। लेकिन दूसरे दिन जब पति ने कॉल किया तो उनकी पत्नी का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ। वे फौरन घर में गए तो देखा कि आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये भी नहीं है। इसके बाद उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। हालांकि इस मामले में जो लोग भी सुन रहे हैं। वे उतनी तरह की बातें कर रहे। कोई उस महिला के चरित्र पर सवाल उठा रहा तो कोई पति को ही ताने मार रहा। हालांकि प्रेमी की लानत मलामत करने वाले भी कम नहीं हैं।
( यह भी पढ़ें : Muzaffarpur Crime: हे भगवान! भाई ही निकला भेड़िया, दोस्तों के साथ किशोरी की इज्जत लूटी और जिंदा जलाया )
छात्रा लापता, पुलिस में शिकायत
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से एक छात्रा लापता हो गई है। खोजबीन में पता नहीं चलने पर स्वजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि छात्रा का मोबाइल बंद बता रहा है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में लापता होने की बात सामने आई है। यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccination in Muzaffarpur: मोदी के संबोधन के बाद ' लालू ' ने लगवाया पहला टीका
यह भी पढ़ें: बिहार के नेता जपने लगे हैं 'योगी मॉडल ' की माला, फिर याद आने लगे यूपी सीएम आदित्यनाथ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।