Muzaffarpur Nagar Nigam: नाला का अतिक्रमण करने वाले 19 गृहस्वामियों को निगम ने भेजा नोटिस
Muzaffarpur Nagar Nigam नगर निगम के अमीन ने नाला अतिक्रमण करने वालों की मापी कर चिह्नित किया है। नगर आयुक्त द्वारा भेजे गए नोटिस में उनको 48 घंटे के अंदर जमीन एवं मकान के दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।
पारू में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
पारू (मुजफ्फरपुर), संस : एक ओर कोरोना के प्रकोप ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है। वहीं, सरकार द्वारा लागू नाइट कफ्र्यू और बाजार बंदी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। देवरिया में किस दिन कौन दुकानें बंद रहेंगी, इसकी परवाह किए बगैर पूरे दिन सभी दुकानें खुली रहती हैं। शाम में जब थाने से पुलिस निकलती है तो दुकानें बंद होने लगती हैं। देवरिया दुर्गा मंदिर में दूल्हे और दुल्हन के साथ बड़ी संख्या में बगैर मास्क लगाए महिलाओं का हुजूम जमा होने के बावजूद पुलिस रोक थाम की कोशिश नहीं कर रही। प्रतिदिन देवरिया, पारू, जाफरपुर और एकमा चौक पर बाजार लग रहा है जहां सैकड़ों लोग सामान खरीद- बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देवरिया का वाया नदी पुल पर फल वेंडरों का कब्जा होने से कोरोना काल में भी जाम की समस्याओं को झेलना मजबूरी बन चुकी है। ऐसे वरीय पुलिस अधिकारी की सख्ती के बाद देवरिया पुलिस कोरोना प्रोटोकाल के मुताबिक दुकानें बंद कराने को प्रयासरत दिखने लगी है। इस दौरान देवरिया चौक के आधा दर्जन दुकानदारों पर सख्ती की गई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।