Move to Jagran APP

Muzaffarpur Nagar Nigam: नाला का अतिक्रमण करने वाले 19 गृहस्वामियों को निगम ने भेजा नोटिस

Muzaffarpur Nagar Nigam नगर निगम के अमीन ने नाला अतिक्रमण करने वालों की मापी कर चिह्नित किया है। नगर आयुक्त द्वारा भेजे गए नोटिस में उनको 48 घंटे के अंदर जमीन एवं मकान के दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Wed, 05 May 2021 01:31 PM (IST)
Hero Image
निगम बिहार नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेगा।
मुजफ्फरपुर, जासं। वार्ड 18 में नाला का अतिक्रमण कर उसके बहाव को अवरुद्ध करने वाले 19 गृहस्वामियों को निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है। इनके द्वारा नाला का अतिक्रमण किए जाने से बाबा गरीबनाथ मंदिर रोड समेत वार्ड 17, 18, 19 एवं 21 जल जमाव का शिकार हो गया है। नगर निगम के अमीन ने नाला अतिक्रमण करने वालों की मापी कर चिह्नित किया है। नगर आयुक्त द्वारा भेजे गए नोटिस में उनको 48 घंटे के अंदर जमीन एवं मकान के दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर निगम बिहार नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेगा। जिनलोगों को वार्ड में नोटिस भेजा गया है उनमेें सुनील कुमार, ज्योति देवी, चंद्रकला देवी, कंचन कुमारी, पवन कुमार संगानेरिया, शकुंतला देवी अग्रवाल, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, सुधा देवी, विश्वनाथ प्रसाद, अशोक कुमार, शिवचंद्र ङ्क्षसह, बबलू कुमार, मो. अकील आलम, रानी देवी, शैलबाला सिन्हा, लालबाबू चौधरी एवं प्रमोद कुमार शामिल हैं।  

पारू में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

पारू (मुजफ्फरपुर), संस : एक ओर कोरोना के प्रकोप ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है। वहीं, सरकार द्वारा लागू नाइट कफ्र्यू और बाजार बंदी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। देवरिया में किस दिन कौन दुकानें बंद रहेंगी, इसकी परवाह किए बगैर पूरे दिन सभी दुकानें खुली रहती हैं। शाम में जब थाने से पुलिस निकलती है तो दुकानें बंद होने लगती हैं। देवरिया दुर्गा मंदिर में दूल्हे और दुल्हन के साथ बड़ी संख्या में बगैर मास्क लगाए महिलाओं का हुजूम जमा होने के बावजूद पुलिस रोक थाम की कोशिश नहीं कर रही। प्रतिदिन देवरिया, पारू, जाफरपुर और एकमा चौक पर बाजार लग रहा है जहां सैकड़ों लोग सामान खरीद- बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देवरिया का वाया नदी पुल पर फल वेंडरों का कब्जा होने से कोरोना काल में भी जाम की समस्याओं को झेलना मजबूरी बन चुकी है। ऐसे वरीय पुलिस अधिकारी की सख्ती के बाद देवरिया पुलिस कोरोना प्रोटोकाल के मुताबिक दुकानें बंद कराने को प्रयासरत दिखने लगी है। इस दौरान देवरिया चौक के आधा दर्जन दुकानदारों पर सख्ती की गई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें: Lockdown in bihar 2021: इस माह मुफ्त में मिलेगा राशन, जानें सरकार की पूरी व्यवस्था

यह भी पढ़ें: Bihar Lockdown Guidelines, E pass: घर से बाहर निकलने की मजबूरी हो तो पहले कर लें ये उपाय

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Weather: आसमान में बादल छाए रहेंगे, होगी हल्की से मध्यम वर्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।