Move to Jagran APP

सरकारी स्कूल से कटेगा 1 लाख बच्चों का नाम, KK Pathak की सख्ती का शिक्षा विभाग में असर

Muzaffarpur News अगर आपने सितंबर में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं दी है या फिर आप लगातार कक्षा में अनुपस्थित रहे हैं तो आपका नाम स्कूल से कट सकता है। इसको लेकर डीईओ की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। डीईओ ने कहा कि उपस्थिति को लेकर विभाग सख्त है। 10 अक्टूबर तक सूची विभाग को भेजी जाएगी।

By Ankit KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 08 Oct 2023 01:06 PM (IST)
Hero Image
सरकारी स्कूलों से कटेंगे एक लाख बच्चों के नाम, दो दिनों का मिला समय; केके पाठक का विभाग सख्त
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के सरकारी स्कूलों से अगले दो दिनों में एक लाख विद्यार्थियों का नाम काटा जाएगा। इसको लेकर डीईओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक जिला स्कूल में हुई।

डीईओ ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में हुई। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सख्त निर्देश है कि ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए या लगातार कक्षाओं में नहीं आ रहे। उनका नाम काटना है।

10 अक्टूबर तक एक लाख विद्यार्थियों का नाम काटने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक के दौरान कई प्रधानाध्यापकों ने विद्यार्थियों का नाम काटकर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। डीईओ ने कहा कि उपस्थिति को लेकर विभाग सख्त है। ऐसे में 10 अक्टूबर तक नाम काटे जाने वाले विद्यार्थियों की सूची आने के बाद उसे समेकित कर विभाग को भेजा जाएगा।

डीआरसीसी के ऑपरेटर 10 से जाएंगे हड़ताल पर

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के सिंगल विंडो ऑपरेटर व मल्टी परपज असिस्टेंट अपनी मांगों को लेकर 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर-मल्टी परपज असिस्टेंट संघ के आह्वान पर संविदा कर्मियों ने हड़ताल का निर्णय लिया है।

कहा कि बिहार विकास मिशन और बिहार सरकार की उदासीनता से कर्मी निराश हैं। मुख्यमंत्री की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के माध्यम से युवाओं को लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -

नौकरी के लालच में ससुर की जान लेने चली बहु, पहले डाला खोलता पानी; फिर गैस उड़ेलकर लगा दी आग

पोस्टमार्टम से बच रही बिहार पुलिस, गर्दन फंसने के डर से कानून ताख पर; क्या 1973 की धारा 174 से अंजान हैं कर्मी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।