Muzaffarpur News: खुदीराम बोस फांसी व चिता स्थल, गांधी कूप व हृदयस्थली बनेंगे पर्यटन स्थल
विश्व पटल पर छाएंगे जिले के 40 स्थल पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम को स्थलों की प्राथमिकता तय कर मांगी रिपोर्ट। धार्मिक एवं ऐतिहासिक के अलावा साहित्य से जुड़ी विभूतियों से जुड़े स्थान रामवृक्ष बेनीपुरी आवास को भी किया गया शामिल।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2022 08:27 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, [प्रेम शंकर मिश्रा]। जिले में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यहां के 40 स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसमें धार्मिक, ऐतिहासिक के अलावा साहित्यिक विभूतियों से जुड़े स्थल भी शामिल हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर के अलावा बलिदानी खुदीराम बोस फांसी स्थल एवं चिताभूमि और जुब्बा सहनी पार्क को विकसित किया जाएगा। गांधी कूप एवं हृदयस्थली के अलावा साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी के आवास को भी इसमें शामिल किया गया है। इन सभी स्थलों के विकास का रोडमैप तैयार करने को लेकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने डीएम प्रणव कुमार को पत्र भेजा है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर स्थलों का चयन कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए जिले के विधायकों एवं सांसदों से भी विचार-विमर्श करने को कहा गया है। इसके बाद सूची में संभावना वाले स्थलों को जोडऩे की बात भी कही गई है।
मालूम हो कि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े कई स्थल जिले में हैं। विभिन्न धर्मावलंबियों से जुड़े प्रमुख स्थान भी हैं। इनमें से 15 का सर्वे भी कर लिया गया है। 25 स्थलों का सर्वे किया जा रहा है। विभाग के प्रधान सचिव ने 10 ङ्क्षबदुओं पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसमें मुख्य रूप से पर्यटन के दृष्टिकोण से इसके महत्व को दर्शाने को कहा है। इन स्थलों की आधारभूत संरचना के अलावा सड़क, रेल या हवाईमार्ग की कनेक्टीविटी की भी जानकारी देने को कहा गया है। इन स्थलों के विकसित होने से जिले के अधिकतर अंचलों में पर्यटन के साथ रोजगार के बड़े अवसर भी बढ़ेंगे।
इन स्थलों का हो चुका है सर्वे
बाबा गरीबनाथ मंदिर, कबीर मठ, मणिका झील (मुशहरी), कोठिया मजार, मानसरोवर पोखर एवं मधुबन (कांटी), बासोकुंड, शक्तिपीठ, गणिनाथ मंदिर व कामेश्वरनाथ मंदिर (सरैया), भस्मी देवी मंदिर (मीनापुर), बाबा खगेश्वरनाथ धाम (बंदरा), भैरव स्थान (औराई), लखनपुर (कटरा), विष्णु मंदिर (चेहराकला)। इन स्थलों का हो रहा सर्वे
चतुर्भुज स्थान मंदिर, साहू पोखर मंदिर, खुदीराम बोस फांसी एवं चिता स्थल, गांधी कूप एवं हृदयस्थली, दाता कंबलशाह मजार, बगलामुखी मंदिर एवं जुब्बा सहनी पार्क (निगम क्षेत्र, मुशहरी), बाबा दूधनाथ (मुशहरी), बाबा बनवारी मठ (मुशहरी), भगवान शिव हनुमान मंदिर (हरदी, मोतीपुर), रामवृक्ष बेनीपुरी आवास (औराई), झपही देवी स्थान एवं कैलाशमठ (पारू), कुशीनगर बलेशर स्थान, शिवालय पोखर (कांटी), नरङ्क्षसह स्थान, अलार कलाम, आम्रपाली वाटिक सरोवर, प्राकृतिक जैन स्थल अङ्क्षहसा शोध संस्थान (सरैया), बाबा केवल स्थान (कुढऩी), बरूराज गांव का सरोवर एवं कथैया गांव में सरोवर (मोतीपुर), शिवालय (शुभंकरपुर, मड़वन)।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।