Bihar Crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ बुक किया होटल, जमकर खिलाया चिकन लॉलीपॉप, फिर मुंह में पिस्टल डाल...
Muzaffarpur News बिहार के मुजफ्फरपुर के एक होटल में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर को एक शख्स ने मुंह में पिस्टल डालकर गोली मार दी। महिला डांसर बुरी तरह से घायल हो गई। हालांकि पीड़िता कमरे का दरवाजा खोलने में कामयाब रही और बेहोश होने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
आईएएनएस, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक होटल के कमरे में ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक महिला को गोली मार दी गई। मुजफ्फरपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि आरोपी और पीड़िता ने पति-पत्नी कहकर एक कमरा बुक किया था। महिला को होटल के कमरे में गोली मार दी गई और आरोपी मौके से भाग गया।
क्या है मामला?
घटना मंगलवार की रात की है, जब इमरान अली नाम के एक व्यक्ति ने ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ मिठनपुरा चौक स्थित एलवी इंटरनेशनल होटल में कमरा बुक किया था। फिर शख्स ने प्रेमिका के लिए चिकन लॉलीपॉप मंगाया और दोनों ने उसे खाया।
लेकिन कुछ ही देर बाद शख्स का मूड बदल गया और लड़की के मुंह में पिस्टल डाल दी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पीड़िता बुरी तरह से घायल हो गई थी। हालांकि, पीड़िता कमरे का दरवाजा खोलने में कामयाब रही और बेहोश होने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई।
गोली लड़की के गाल को फाड़कर निकल गई
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गोली लड़की के गाल को फाड़कर निकल गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। बिस्तर पर कमरे में खून के धब्बे पाए गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे से घटना की मिली जानकारी
होटल की मालकिन नीलू भारती ने बताया कि उन्हें गंभीर बीमारी है। इसलिए उन्होंने होटल को बंद कर दिया था। कुछ दिन पहले होटल चालू किया है। फिलहाल यहां कम ग्राहक आते हैं। इसलिए एक स्टाफ रखा है। शाम में स्टाफ ने उन्हें एक कमरा बुक होने की जानकारी दी।रात में खाना खाने के समय सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही थी। इसमें देखा कि होटल के नीचे एक युवती फर्श पर छटपटा रही थी। उन्होंने स्टाफ से पूछा तो पता चला कि युवती गोली लगने की बात बता रही है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। कमरे पर जब पुलिस पहुंची तो वहां खून फैला हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।