Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Muzaffarpur News: अहियापुर में मंदिर की दीवार और पिलर गिरा, 6 से ज्‍यादा बच्चियां और मह‍िलाएं घायल

Muzaffarpur Latest Hindi News मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर में एसएसबी कैंप के सामने स्थित माई स्थान मंदिर का पिलर गिरने से आधा दर्जन बच्चियां व महिलाएं घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक युवती की शादी को लेकर वहां पूजा करने के लिए गई थीं। घायलों को एसकेएमसीएच व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Arun Kumar Jha Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 03 Jul 2024 07:05 PM (IST)
Hero Image
माई स्थान मंदिर का पिलर गिरने से आधा दर्जन बच्चियां व महिलाएं घायल हो गईं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के निकट एसएसबी कैंप के सामने स्थित महामाया स्थान मंदिर का पिलर व दीवार बुधवार की शाम डीजे की तेज आवाज की कंपन से गिर गया। वहां पूजा करने पहुंची आधा दर्जन से अधिक बच्चे- बच्चियां व महिलाएं घायल हो गई।

महिलाओं व बच्चे- बच्चियों में चीख पुकार मच गई। इससे वहां लगभग एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। आसपास लोगों ने मलबे से सभी काे निकाला। इसमें कुछ को निकट के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में व कुछ को पास के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। दो-तीन वर्ष पहले मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

लड़की की शादी से पहले पूजा करने आई थी महिलाएं

बताया जा रहा है कि भीखनपुर गांव के राम संयोग साह की पुत्री की शादी बुधवार की रात में थी। इससे पहले उसके परिवार व गांव की अन्य महिलाएं एवं बच्चियां महामाया स्थान मंदिर में पूजा करने आई थी। उसके साथ डीजे बाजा भी था।

पूजा के दौरान डीजे पर काफी तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था। इससे वहां भारी कंपन उत्पन्न हो गया। इससे मंदिर के आगे का हिस्सा व पिलर धराशायी हो गया। इसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं व बच्चे-बच्चियां आ गई।

इसमें रागिनी देवी व रितिक का उपचार श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल व अन्य को निजी अस्पतालाें में उपचार कराया गया है। रागिनी को मामूल चोटें लगी है। वहीं रितिक को चोट लगने से सिर फट गया। उसके सिर में पांच से अधिक टांके लगे हैं। अन्य कई घायलों के हाथ-पैर टूटा तो किसी को सिर में चोटें लगी।

यह भी पढ़ें - 

Patna Metro News: पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट, अब इन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर; जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Bihar News: प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वालों का सरकारी विद्यालयों से कटेगा नाम, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें