मुजफ्फरपुर में बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों की बड़ी संख्या में थंब इंप्रेशन नहीं मिल रहे हैं। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। इन सभी को एक और मौका दिया जाएगा लेकिन अगर इसके बाद भी यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है। जिले में अब तक 120 शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों की बड़ी संख्या में थंब इंप्रेशन नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को भी 186 में से 45 शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हुआ। जिले में अब तक 120 शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। हालांकि, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है।
विदित हो कि चार जनवरी से विभिन्न प्रखंडों में नियुक्त शिक्षकों का थंब इंप्रेशन जिला स्कूल परिसर स्थित शिक्षा भवन में लिया जा रहा है। चौथे दिन 188 शिक्षकों को मिलान के लिए बुलाया गया था। 143 के थंब इंप्रेशन का आधार से मिलान हो गया। 45 शिक्षकों का मेल नहीं हुआ।
बढ़ती जा रही है संख्या
जिले में अब तक 588 शिक्षकों को थंब इंप्रेशन के लिए बुलाया गया। इनमें से 468 के थंब इंप्रेशन का मिलान हुआ। वहीं 120 का मिलान नहीं हुआ।
इस तरह 21 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का मिलान नहीं हो पाने को गंभीर माना जा रहा है। अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, मगर आगे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
13 को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
मुजफ्फरपुर
बीपीएससी के दूसरे चरण एवं प्रथम चरण पूरक परिणाम के आधार पर नव नियुक्त शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पटना के गांधी मैदान में 25 हजार ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इसके अलावा शेष शिक्षकों को सभी जिलों में डीएम इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रमंडलीय मुख्यालय के जिले में आयुक्त की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने पत्र जारी किया है।
यह भी पढ़ें: BPSC TRE: इस जिले में दूसरे चरण में 483 अभ्यर्थियों ने नहीं कराई काउंसिलिंग, 6वीं से 8वीं के लिए चयनित शिक्षकों की संख्या अधिक
यह भी पढ़ें: ...अब आम लोगों के घरों में भी गलने लगी दाल, अरहर से लेकर मूंग और मंसूर तक की कीमत में आई है कमी; अभी दाम और गिरने की उम्मीद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।