मुजफ्फरपुर: पुलिस पाठशाला में पढ़ेंगे लावारिस बच्चे, GRP ने स्टेशन पर भटकते नन्हे-मुन्नों के लिए की यह पहल
मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस ने एक शानदार पहल की है। रेल पुलिस ने जंक्शन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए रेल पुलिस पाठशाला शुरू की है। रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष के द्वारा इस अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। इस अनोखी पहल से प्लेटफार्म पर भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 16 Aug 2023 03:30 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेल पुलिस ने एक शानदार पहल की है। रेल पुलिस ने जंक्शन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए रेल पुलिस पाठशाला शुरू की है। रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष के द्वारा इस अनोखी पहल की शुरुआत की गई है।
अनोखी पहल से प्लेटफॉर्म पर भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने करीब दो दर्जन बच्चों को अज्ञानता और संभावित अपराध की दुनिया से आजादी देने की कोशिश की।
रेल एसपी ने खुद दी बच्चों को शिक्षा
उद्घाटन के बाद रेल एसपी कुमार आशीष खुद बच्चों को शिक्षा दी। इसके लिए सबसे पहले सूची तैयार की गई थी, जिसके बाद शुरुआत की गई। सभी बच्चों को बैग, किताब, कॉपी, स्लेट, पेंसिल और कलम दिया गया। कुछ दिन तक इन बच्चों को पढ़ाने के बाद नजदीकी सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवाया जायेगा।रेल पुलिस पाठशाला स्कूल के समय के बाद चलेगी। एसपी ने बताया कि इसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। कई बच्चों ने पुलिस इंस्पेक्टर बनने की इच्छा जताई।रेल एसपी ने कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता अगर ठान लें। इन बच्चों में भी हुनर और काबिलियत है। ये भविष्य में अच्छा करेंगे और पुलिस-प्रशासन के मददगार साबित होंगे।
बेहतर समाज की अवधारणा को मिला बल
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वर्तमान रेल एसपी ने ऐसे कई प्रयोग पूर्व में विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में किये हैं, जिससे अपराध पर नियंत्रण और बेहतर समाज की अवधारणा को लगातार बल मिला है।
आज भी उनके प्रयासों को मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज और मोतिहारी की जनता बड़ी ही शिद्दत से याद करती है, जिसकी बानगी उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर झलकती रहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।