Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: पीड़िता का आरोप, तीन-तीन बार कराया था गर्भपात; नकली शादी भी की

डीबीआर नाम की चिटफंड कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम बताकर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। इसी मामले में एक पीड़िता ने कई अहम खुलासे किए हैं। पीड़िता ने बताया है कि कैसे अच्छी सैलरी और इंसेंटिव का लालच देकर उन्हें पहले कंपनी ज्वाइन करवाई और बाद में शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 20 Jun 2024 04:27 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस में पीड़िता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सारण की युवती ने आरोप लगाया है कि डीबीआर नाम की चिटफंड कंपनी में सैलरी 25 हजार रुपये बताई गई। रूम और मेस के लिए 20 हजार रुपये जमा करा लिया गया था। पहले तो कुछ दिनों के लिए इसके सेंटर पर भेजा गया। इसके बाद बखरी स्थित कंपनी में बुलाया गया।

पहले तो करीब तीन माह तक सिर्फ फ्रॉड कॉल करने के बारे में सिखाया गया। तीन माह की सैलरी भी नहीं दी। वहां पांच सौ से अधिक युवक और युवतियां थे। इसके बाद 50-52 को इसमें जोड़ने के लिए कहा गया। इतने लोगों को जोड़ने पर सैलरी 50 हजार रुपये और अतरिक्त बोनस देने की बात थी।

लोगों को जोड़ने से इनकार किया तो मोबाइल में जितने कांटेक्ट थे, सभी को जोड़ने के लिए काल करवाने लगा। जब कोई नहीं आता था तो मारपीट भी की जाती थी। किसी तरह कंपनी में दिन रात एक कर 52-53 लोग को ज्वाइन कराया। तब कहा गया डीबीआर यूनिट में शेयर होल्डर हो गई हो।

शादी क झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

इसके बाद शादी का झांसा देकर तिलक कुमार सिंह ने शारीरिक संबंध बनाया। तीन बार गर्भवती हो गई, तीनों बार गर्भपात कराया। उसने कहा, उसे सिर्फ शादी की आस दी जाती रही। बीते साल 19 मई को बखरी स्थित कंपनी में अहियापुर पुलिस की रेड हुई। उसे हाजीपुर के कार्यालय में ले जाया गया। वहां नकली शादी कराई गई। इसके बाद अपने रूम पर पत्नी के रूप में रखने लगा। उसका यौन शोषण करता रहा।

कंपनी के सीएमडी मनीष सिन्हा और तिलक हमेशा पिस्टल के साथ रूम पर आता था। मायके चलने के लिए कहने पर बहलाने फुसलाने के बाद छोड़ दिया जाता है। जब जिद की तो 26 दिसंबर 2023 को पटना ऑफिस बुलाया गया। वहां 10 बजे रात्रि तक रखा गया। सभी मारपीट करने के बाद मोबाइल से शादी की सभी तस्वीर और वीडियो डिलीट कर दिया।

'200 रुपये देकर बोला कि जाओ अपने मायके...'

मोबाइल, सिम और मेमोरी को नष्ट कर दिया गया। सभी हथियार के साथ तीन कार से सुबह के तीन बजे बैरिया बस स्टैंड छोड़ दिया। 200 रुपये देते हुए बोला कि जाओ अपने मायके, कही शिकायत की तो आगे कुछ बताने की जरूरत नहीं है। भाई समेत तुम्हारे परिवार के सभी लोगों को लापता कर दिया जाएगा। धमकी देते हुए सभी वहां से चले गए।

पीड़िता के अनुसार इस कंपनी की आड़ में बेरोजगार युवक-युवतियों को फंसाया जाता है। ब्लैकमेलिंग और मारपीट के साथ युवतियों का यौन शोषण होता है। उससे देह व्यापार भी कराया जाता है। कंपनियों के गुंडों द्वारा अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। यह पटना के बख्तियारपुर में छुपा कर रखता है।

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के प्यार में असम से दिल्ली पहुंच गई युवती, 2 साल तक लिव-इन में रही, अब ब्वॉयफ्रेंड ने कर दिया ऐसा कांड

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: कॉलेज जा रही छात्रा के साथ स्मैकियों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर कर दी पिटाई; फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।