Muzaffarpur के एक रेस्तरां में शराब के साथ हो रहा था ये काम, पुलिस ने उतारा नशा; अब जेल की हवा खाएंगे 6 शराबी
मुजफ्फरपुर के एक रेस्टोरेंट में पुलिस ने 6 शराबियों को दारू पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से विदेशी शराब की बोतले भी बरामद की हैं। सभी शराबी गानों की धुन पर मस्त होकर गुलछर्रे उड़ा रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक रेस्टोरेंट कर्मी समेत सभी शराबियों को गिरफ्तार कर लिया।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 18 Sep 2023 11:34 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले की बेला थाने पुलिस ने छापेमारी कर 6 शराबियों का गिरफ्तार किया है। सभी एक विवाह भवन से सटे रेस्टोरेंट में शराब पार्टी कर रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
विदेशी शराब की बोतल हुई बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट से विदेशी शराब की बोतल, स्पीकर और अन्य चीजें जब्त की है। पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रेस्टोरेंट में शराब पार्टी के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी, जिसके बाद बेला थाने की पुलिस ने छापामारी का इन सभी को गिरफ्तार किया। अब इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Liquor Ban in Bihar: अब शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जल जहाज से होगी निगरानीगिरफ्तार अभियुक्तों की पहचना आमगोला के आशू कुमार, कमलसाह मजार के साकिब खान, मालीघाट चौक के प्रियांशु रंजन, मालीघाट चुना भट्टी रोड के सागर कुमार, अहियापुर नाजिरपुर अखाड़ाघाट इलाके के मुकेश कुमार सिंह और सराय वैशाली के रहने वाले प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक शख्स रेस्टोरेंट का कर्मी भी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।