Bihar Bijli: बिजली विभाग के ऐप और सिस्टम में तालमेल नहीं, उपभोक्ता परेशान; कब मिलेगा समाधान?
बिजली विभाग के ऐप और सिस्टम में तालमेल का अभाव उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बिहार सुगम स्मार्ट मीटर ऐप में खपत कम दिख रही है जबकि विभाग के सिस्टम में अधिक। अधिक लोड का पैसा डिफरमेंट चार्ज के रूप में कट रहा है। उपभोक्ता परेशान हैं और विभागीय अधिकारी तीन महीने में भी ऐप में सुधार नहीं कर पा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिजली विभाग के ऐप और सिस्टम में तालमेल का अभाव होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों से निजात नहीं मिल पा रही है। अधिक लोड का पैसा डिफरमेंट चार्ज के रूप में कट रहा है। उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो रही है। बिहार सुगम स्मार्ट मीटर ऐप में खपत कम दिख रही तो विभाग के सिस्टम में अधिक। शिकायतों की लंबी कतार के बाद भी विभागीय अधिकारी तीन महीने में भी ऐप में सुधार नहीं कर पा रहे हैं।
रमना निवासी उपभोक्ता अमित कुमार ने बताया कि मोबाइल पर बिहार सुगम स्मार्ट मीटर ऐप में कभी खपत अधिक नहीं दिखती, फिर भी हर महीने डिफरमेंट चार्ज के नाम पर 500-600 तो कभी सौ-डेढ़ सौ रुपये काट लिए जाते हैं। ऐप में पांच केवी से अधिक कभी भी लोड नहीं दिखता, लेकिन विभाग के कंप्यूटर सिस्टम पर पौने छह केडब्लू लोड दिखता है। इससे उपभोक्ताओं में क्षोभ व्याप्त है।
बिजली विभाग के बिहार सुगम एप में खपत दिखा रहा कम, सिस्टम में अधिक। जागरणइसके पहले भी अक्टूबर में इस तरह का गड़बड़झाला सामने आ चुका है। बिहार सुगम एप में दिखने वाली बिजली खपत और विभाग के सिस्टम पर डाटा में तालमेल नहीं रहने की शिकायत दर्जनों उपभोक्ताओं ने की थी। इधर फिर से शिकायत आने लगी है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी में लोड नहीं बढ़ा, जबकि उस समय एसी भी चल रहा था। अभी तो एसी भी बंद है। इसके बाद भी विभाग के सिस्टम में बढ़ा हुआ लोड आता है। मुजफ्फरपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने इस तरह की शिकायत से इन्कार किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।