Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर का बेरहम टीचर: मामूली बात पर 50 से अधिक छात्राओं को डंडे से पीटा, अब हाथ से जाएगी नौकरी!

मुजफ्फरपुर में एक बेरहम शिक्षक ने सफाई के नाम पर 50 से अधिक छात्राओं को बुरी तरह से पीटा। यह पूरा मामला राजकीयकृत उच्चतर विद्यालय पारू का है। शिक्षक की पिटाई के बाद एक दर्जन से अधिक छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा। यहां उनका इलाज हुआ। छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ बीडीओ और बीईओ को आवेदन सौंपा है। वहीं डीईओ ने कार्रवाई की अनुशंसा की है।

By Shiv Shankar Vidyarthi Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 14 Aug 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक ने सफाई के नाम पर 50 से अधिक छात्राओं को पीटा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संवाद सहयोगी, पारू (मुजफ्फरपुर)। पारू के राजकीयकृत उच्चतर विद्यालय के सहायक शिक्षक ने सफाई के नाम पर 10वीं कक्षा की 50 से अधिक छात्राओं की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल करीब एक दर्जन छात्राओं का पारू सीएचसी में उपचार कराया गया। अन्य छात्राएं घर पर ही उपचार करा रही हैं।

दर्जनभर से अधिक अभिभावकों ने बीडीओ और बीईओ को आवेदन देकर अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपित शिक्षक को बर्खास्त करने की अनुशंसा उप विकास आयुक्त से की है।

अभिभावक नागेंद्र साह, मनोज कुमार, विनोद पटेल, पवन कुमार तिवारी, राजकिशोर ठाकुर आदि ने बताया कि उन सभी की बच्चियां इस विद्यालय में पढ़ती हैं। सोमवार को वर्ग संचालन शुरू होने के साथ ही सहायक शिक्षक कमलेंदु शर्मा साफ-सफाई नहीं किए जाने के नाम पर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने लगे। इससे बेहाल छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगीं।

अभिभावकों ने जताया विरोध

घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंचे और विरोध जताने लगे। इसी बीच उक्त शिक्षक फरार हो गया। 10वीं की छात्रा अनुष्का कुमारी ने बताया कि सभी छात्राएं वर्ग कक्ष में बैठी थीं। इसी बीच सहायक शिक्षक हाथ में डंडा लेकर क्लास रूम में पहुंचे। बिना कुछ पूछे अंधाधुंध डंडे बरसाने लगे।

एक दर्जन से अधिक छात्राओं का अस्पताल में इलाज कराया गया, जबकि अन्य चोटिल छात्राएं घर पर चिकित्सा करा रही हैं। घटना के दूसरे दिन कई छात्राओं ने विद्यालय जाने से इन्कार कर दिया।

शिक्षक के खिलाफ की लिखित शिकायत

बता दें कि विद्यालय में आदेशपाल और सफाईकर्मी नियुक्त हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने बताया कि घायल छात्राओं के अभिभावकों ने लिखित शिकायत की है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, आरोपित शिक्षक कमलेंदु शर्मा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व भी उक्त शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया गया था।

इंटरनेट मीडिया से घटना की जानकारी मिली है। स्कूल के सहायक शिक्षक कमलेंदु शर्मा ने छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की है। वीडियो में छात्रों को रोते देखा गया है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। जिला परिषद नियोजन इकाई का शिक्षक होने की वजह से उप विकास आयुक्त से बर्खास्तगी की अनुशंसा की जा रही है। - अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी

ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व MLC के नाम से आया मैसेज तो सोच में पड़ गए पूर्व मुखिया, फटाफट डाल दिए पैसे; लगा 56 हजार का चूना

ये भी पढ़ें- Bihar News: जीएसटी ऑफिसर बता ज्वैलर्स शॉप में घुसे चोर, 10 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए चंपत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।