Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: प्रेम प्रसंग में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पड़ा मिला चखना और गिलास

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के पारू में एक प्रेम प्रसंग ने खूनी मोड़ ले लिया जब एक चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नथुआ पोखर के पास शुक्रवार देर रात हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Shiv Shankar Vidyarthi Edited By: Rajat Mourya Updated: Sat, 09 Nov 2024 06:55 PM (IST)
Hero Image
शव के चारों ओर बैठकर विलाप करती महिलाएं व एक दूसरे की गर्दन से लिपट रोते रिश्तेदार। जागरण
संवाद सहयोगी, पारू (मुजफ्फरपुर)। थाना क्षेत्र के मोहजामा गांव स्थित नथुआ पोखर के पास प्रेम प्रसंग में शुक्रवार देर रात गोली मारकर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। शनिवार को सुबह कुछ लोगों ने सुनसान जगह पर सिंघेश्वर दास के पुत्र राजू दास (18) व लालबाबू दास के पुत्र सुरज कुमार (14) के सौ मीटर की दूरी के बीच शव पड़े देखे। जानकारी मिलते ही स्वजन के साथ ग्रामीण पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए श्वान दस्ता बुलाने की मांग की। घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एसडीपीओ कुमार चंदन, पारू थानेदार मोनू कुमार, देवरिया थाने के दारोगा भिखारी प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह आदि पहुंचे। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

राजू दास को फोन कर बुलाया

बताते हैं कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे किसी ने राजू दास को कॉल कर नथुआ पोखर के पास बुलाया। इस पर वह नाश्ता कर चचेरे भतीजे सुरज को बाइक पर बैठाकर नथुआ पोखर पहुंच गया। वहां पांच-छह लोगों के साथ बैठकर चखने के साथ शराब पी। संभावना जताई जा रही है कि इसी बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और दोनों को गोली मार दी गई। राजू दास की गर्दन व पीठ पर दो गोलियां लगी हैं।

वहीं, सुरज के सीने में गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ने राजू की बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन डिस्पोजल गिलास, कागज की प्लेट, सलाद, भुजिया के साथ ही आधा दर्जन लाल रंग के शराब के खाली पाउच जब्त किए हैं।

राजू की मां ने बताया कि वह फुआ की बेटी का रिश्ता खोजने गया था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे घर लौटा। इसी दौरान किसी ने कॉल कर उसे बुलाया तो भतीजे सुरज को साथ लेकर चला गया। पूछा कहां जा रहे हो तो बोला कि तुरंत आ जाएंगे। बताया कि गांव के ही संजीत साह ने आठ-10 दिन पहले बोला था कि बेटे को स्कूल की ओर आने मत दीजिएगा नहीं तो जान से मार देंगे। पहले भी उसने बेटे से मोबाइल व बाइक छीन ली थी। लोगों के समझाने पर उसे वापस किया था।

कुछ लोगों ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या का मुख्य कारण यही है। एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्र कर ले गई है। श्वान दस्ता को भी बुलाया गया था। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात सामने आ रही है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: बिहार के 3 जिलों में छठ पर्व पर माहौल बिगाड़ने की साजिश, घाट पर तोड़फोड़ से फैला तनाव

ये भी पढ़ें- शौच के लिए गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, नाकाम रहे आरोपी ने चाकू से दे डाले 11 जख्म; हालत गंभीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।