Bihar News: मुजफ्फरपुर में 19 साल के लड़के ने खुद के अपहरण की कहानी रच पिता से मांगी फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया बरामद
बिहार के मुजफ्फरपुर में साहेबंगज निवासी विजय पटवा के 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार रविवार को दोपहर करीब दो बजे लापता हो गया। स्वजन की ओर से की गई अपहरण की शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने देर शाम सारण के मशरख से उसे बरामद कर लिया। गौरव स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
संवाद सहयोगी, साहेबगंज (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर में साहेबंगज नगर परिषद के वार्ड नं 19 निवासी विजय पटवा के 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार रविवार को दोपहर करीब दो बजे लापता हो गया। स्वजन की ओर से की गई अपहरण की शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने देर शाम सारण के मशरख से उसे बरामद कर लिया। गौरव स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची और घर से भाग गया।
गौरव के स्वजन ने बताया कि वह बैद्यनाथपुर स्थित लाइब्रेरी में रविवार की सुबह दस से शाम चार बजे तक पढ़ाई करने जाता था। रविवार को भी वह उस समय वहां गया। देर शाम तक घर नहीं लौटा।गौरव के मोबाइल से ही उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से फिरौती के रूप में पैसे की मांग की गई, जिसके बाद गौरव के पिता ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी।
गौरव के पिता ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ता ने गौरव के मोबाइल से 59 हजार 836 रुपये के तीन लिंक उसके मोबाइल पर भेजे हैं। स्वजन को इंस्टॉलमेंट में पैसा भेजने को कहा गया। स्वजन को अपहरणकर्ता द्वारा सबूत के तौर पर गौरव की साइकिल की फोटो भी भेजी गई।
पुलिस ने युवक को ऐसे किया बरामद
साहेबगंज थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरव का लोकेशन ट्रेस किया। उसका लोकेशन सारण के मशरख में मिला।इसके बाद थाना अध्यक्ष राजेश रंजन, एसआई पुनीत कुमार दलबल के साभ मशरख के लिए निकल गए। उसे वहां थाने के बगल स्थित एक बाइक एजेंसी के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।