Move to Jagran APP

Bagmati Train Accident: चेन्नई में बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, बिहार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Darbhanga Bagmati Superfast Express Accident मैसूर से दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के चेन्नई में एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में कई कोच डिरेल हो गए हैं और पीछे के 3 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 12 Oct 2024 10:40 AM (IST)
Hero Image
मैसूर से दरभंगा जा रही दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त। (जागरण फोटो)
जागरण टीम, मुजफ्फरपुर। मैसूर से दरभंगा जा रही दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के चेन्नई में एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में कई कोच डिरेल हो गए हैं, जबकि पीछे के 3 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की खबर है। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा कावरापेट्टई स्टेशन के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, रात 8:50 बजे पेरंबुर से खुलने के 10 मिनट बाद डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई।

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, राहत और बचाव के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रेन से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

बता दें कि इस साल फरवरी से अबतक दर्जनों रेल हादसे हो चुके हैं। इन घटनाओं में बड़ी संख्या में यात्रियों की जान जा चुकी है। इन घटनाओं ने रेलवे के सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने समस्तीपुर में बताया कि ट्रेन दुघर्टना को लेकर समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर एवं दरभंगा समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है।

समस्तीपुर स्टेशन पर हेल्पलाइन नम्बर - 06274-232131 एवं 8102918840

  • दरभंगा स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर- 06272-234131 और 8210335395 
  • दानापुर स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर - 9031069105 और 9031021352 
  • पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. - 7525039558 और 8081212134 
  • बरौनी स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर- 8252912043 
  • चेन्नई कंट्रोल पर हेल्पलाइन नंबर - 044-25330952 और 044-25330953 

कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई बागमती एक्सप्रेस

बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चलने की गलती से हुई। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर एन सिंह ने बताया कि ट्रेन को कावरपेट्टई स्टेशन पर नहीं रुकना था और ड्राइवर सिग्नल का सही तरीके से पालन कर रहा था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और इसकी जांच की जाएगी। इसके कारण इस सेक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का समय बदल दिया गया है।

75 किमी प्रति घंटे थी ट्रेन की स्पीड

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक ट्रेन करीब 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। बागमती एक्सप्रेस रात 8:27 बजे पोन्नेरी रेलवे स्टेशन को क्रॉस किया। इसके बाद उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कावराईपेट्टई से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई। दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा कि कावराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते वक्त ट्रेन चालक दल को एक भारी झटका लगा। ट्रेन मुख्य लाइन पर आगे बढ़ने के बजाय लूप लाइन में जली गई। जहां वह मालगाड़ी से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: 42 साल पहले का वो खौफनाक मंजर... जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन; सैकड़ों लोगों की हुई थी मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।