Navratri 2021:मुजफ्फरपुर में नवरात्र पर खुलीं करीब 3000 पूजन सामग्री की चलंत दुकानें
Navratri 2021 नवरात्र पर महंगाई का असर दिखाई दे रहा है। पूजन सामग्री से लेकर फलाहार तक के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मां की प्रतिमा पूजा की थाली चौकी कलश चुंदरी माला मुकुट आदि सभी महंगे बिक रहे हैं।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:07 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, जासं। शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार व घरों में श्रद्धालुओं ने तैयारियां को अंतिम रूप दिया। पूजन सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिले में करीब 3000 से अधिक अस्थाई पूजन सामग्री की दुकानें खुल गई हैं। शहर व आसपास इलाके में 2000 से अधिक चलंत पूजन सामग्री की दुकान खुल गई हैं। नवरात्र पर महंगाई का असर दिखाई दे रहा है। पूजन सामग्री से लेकर फलाहार तक के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मां की प्रतिमा, पूजा की थाली, चौकी, कलश, चुंदरी, माला, मुकुट आदि सभी महंगे बिक रहे हैं। इसके साथ ही फल, फूल, आलू और व्रत में खाई जाने वाली सामग्री के दाम आसमान छूने लगे हैं।
पूजन सामग्री के दुकानदार शत्रुघ्न ने बताया कि 10 से लेकर 200 रुपये तक की चुंदरी उपलब्ध है। मोती का माला 10 से सौ रुपये तक बिक रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से इस साल सामग्री में 10 से 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। कपूर के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पिछले साल यह 1000 रुपये किलो था। अभी 1400 रुपये किलो हो गया है। पिछले साल कसैली 600 रुपये में थी। अभी 800 रुपये किलो बिक रही है। पानी वाले नारियल पर भी पांच रुपये बढ़ गया है। 25 के बदले 30 रुपये में बिक रहा है। घी के दाम में भी 80 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 450 रुपये प्रतिकिलो था। अभी 500 से 520 रुपये में बिक रहा है। जई, तिल का तेल, धूप आदि पूजन सामग्री पर भी 10 से 20 रुपये बढ़ गए हंै।
फलों के रेट में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी
सेब, अनार, नासपाती आदि फलों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। पिछले साल सौ रुपये में डेढ़ किलो सेब मिल रहा था। इस बार सवा सौ रुपये किलो बिक रहा। अनार का भी यही हाल है। सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैैं। टमाटर कहीं 70 तो कहीं 60 रुपये में बिक रहा है। वहीं परवल की 50 से 80 रुपये प्रतिकिलो है। सरसों तेल में भी 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।