Move to Jagran APP

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कह दी ऐसी बात, पूरे बिहार में मच गई सियासी खलबली!

लोकसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री के नामांकन में वाराणसी नहीं गए क्योंकि दिमाग वहां और दिल हमारे साथ है। तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना भी साधा। तेजस्वी ने कहा कि हम देश को जोड़ने की बात करते हैं। भाजपा हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने की बात कर रही है।

By Anil Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 14 May 2024 08:13 PM (IST)
Hero Image
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कह दी ऐसी बात, पूरे बिहार में मच गई सियासी खलबली!
जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/मधुबनी/दरभंगा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और अपना रोड मैप साझा किया।

सकरा प्रंखड के मझौलिया परती, सतपुरा बुजुर्ग मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि शारीरिक दर्द से ज्यादा मुझे युवाओं की बेरोजगारी का दर्द है। मेरी राहुल गांधी के साथ सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करूंगा।

'नीतीश कुमार दिल से हमारे साथ'

तेजस्वी यादव ने जनसभा में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री के नामांकन में वाराणसी नहीं गए, क्योंकि दिमाग वहां और दिल हमारे साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि जुमलेबाज सरकार से बचकर बड़े भाई सांसद अजय निषाद को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

'बीजेपी हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाती है'

दरभंगा के कमतौल में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम देश को जोड़ने की बात करते हैं। भाजपा हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने की बात कर रही है। विकास की बात दूर, प्रधानमंत्री बेकार की बातों से लोगों को भटकाने का काम करते हैं। हमने नवरात्र से पहले मछली खाई, वे नवरात्र का हवाला देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

'हमारी सरकार बनी तो...'

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार पांच किलो राशन देती है। हमारी सरकार बनी तो 10 किलो फ्री राशन देंगे। यहां उन्होंने मधुबनी लोकसभा के राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ हम और हमारे सहयोगी वीआइपी के मुखिया मुकेश सहनी सिर्फ एक हेलीकाप्टर से पूरे बिहार में कैंपेन कर रहे हैं। वहीं हमें मात देने के लिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश चाचा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता 20 हेलीकाप्टर की मदद से पीछा करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने थामा JDU का दामन; Rohini Acharya की बढ़ेगी टेंशन?

ये भी पढ़ें- Madhubani Lok Sabha Seat: कांग्रेस-राजद ने यादव तो भाजपा ने ब्राह्मण चेहरे पर कभी नहीं लगाया दांव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।