Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब 500 किमी से कम दूरी पर नहीं मिलेगा रिटायरिंग रूम, नई व्यवस्था लागू

जनरल टिकट पर लागू होगा नियम। नई व्यवस्था से लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को आराम से मिलने लगा कमरा। आरक्षित टिकट वालों को कमरा नहीं मिलने से होती थी परेशानी।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Fri, 07 Jun 2019 02:26 PM (IST)
Hero Image
अब 500 किमी से कम दूरी पर नहीं मिलेगा रिटायरिंग रूम, नई व्यवस्था लागू

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अब पांच सौ किमी से कम दूरी का जनरल टिकट होने पर रिटायरिंग रूम नहीं बुक होगा। यात्रियों को जनरल टिकट पर कमरे की बुकिंग करानी होगी तो पांच सौ किमी से अधिक दूरी का टिकट लेना होगा। नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को कमरा आराम से मिल रहा है। लेकिन इसमें सुविधा का अभाव है। जानकारी के अनुसार छह माह पहले पूछताछ काउंटर प्राइवेट हो चुका है।

  काउंटर में लगे रिटायरिंग रूम की बुकिंग करने वाले सिस्टम को सीआइटी कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया। टीसी ने बिना टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश द्वार पर वसूलने वाले जनरल टिकट पर रिटायरिंग रूम बुक करना शुरू कर दिया। इससे टीसी मोटी कमाई करने लगे। इससे सभी कमरे फूल हो जाते थे। आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को कमरा नहीं मिलता था।

  इससे प्रतिदिन आरक्षित टिकट वाले यात्री वापस हो जाते थे। शिकायत पर सोनपुर मंडल के अधिकारी ने सीआइटी को नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया। इससे पांच सौ किमी की कम दूरी का जनरल टिकट लेकर आने वाले यात्रियों को वापस किया जा रहा है।

नई व्यवस्था से आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को होगी सहूलियत

रेलवे की नई व्यवस्था से आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। जनरल टिकट पर रिटायरिंग रूम बुक करने के कारण इनकी परेशानी काफी बढ़ गई थी जो अब दूर हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें