Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: बांग्लादेश से तस्करी कर लाया जा रहा एक किलो सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार

डीआरआइ को कोलकाता-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी के सोने की खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम मुजफ्फरपुर की टीम ने ट्रेन में छापेमारी की। इस छापेमारी में बताए गए संदिग्ध को डीआरआइ ने हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी ली गई तो वह दोनों जांघ के पट्टे में बांधा हुआ सोना मिला। डीआरआइ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 07 Sep 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश से तस्करी कर लाया जा रहा एक किलो सोना जब्त

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की मुजफ्फरपुर की टीम ने कटिहार में ट्रेन में छापेमारी कर तस्करी का एक किलो सोना जब्त किया है। यह स्विट्जरलैंड का बना हुआ है। सोने की यह खेप बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते लाया जा रहा था। यह सोने का बिस्कुट के रूप में है।

खुले बाजार में इसकी कीमत 73 लाख रुपये बताई जा रही है। डीआरआइ की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह करियर बताया जा रहा है। सोने की इस खेप को उत्तर बिहार व मुजफ्फरपुर के बाजार में खपाने की साजिश थी।

जांघ में बांध कर लाया जा रहा था सोना

डीआरआइ को कोलकाता-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी के सोने की खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम मुजफ्फरपुर की टीम ने ट्रेन में छापेमारी की। इस छापेमारी में बताए गए संदिग्ध को डीआरआइ ने हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी ली गई तो वह दोनों जांघ के पट्टे में बांधा हुआ सोना मिला। डीआरआइ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मार्च में जब्त किया गया था 13.272 किलो सोना जब्त

इस साल मार्च में आपरेशन सन राइजिंग के तहत डीआरआइ मुजफ्फरपुर की टीम ने दरभंगा के दिल्ली मोड़ के निकट से एक कार से 13.272 किलो तस्करी का सोना जब्त किया था। इसकी कीमत 8.65 करोड़ आंकी गई थी।

सोने की यह खेप म्यान्मार व थाइलैंड से गुवाहाटी के रास्ते लाया जा रहा था। सोने की इस खेप को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचाना था। तब डीआरआइ की टीम ने सोना की खेप ले जा रहे जयपुर के चार करियर को गिरफ्तार किया था।