Muzaffarpur News : डीएम के आदेश पर भी प्रभार नहीं दे रहे पंचायत सचिव, बैक डेट पर चेक के भुगतान की आशंका
पिछले वर्ष ही मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत सचिवों का तबादला हुआ था। मगर कई पंचायत सचिवों ने अबतक प्रभार ग्रहण नहीं किया है। इस संबंध में डीएम के दिए गए आदेश की भी अवहेलना की जा रही है!
By Vinay PankajEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:11 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले के पंचायत सचिव डीएम का भी आदेश नहीं मान रहे हैं। पिछले वर्ष ही जिले में पंचायत सचिवों का तबादला किया गया था। मगर कई माह बाद भी सभी पंचायत सचिव ने प्रभार ग्रहण नहीं किया है। इसे देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने 25 जनवरी तक सभी पंचायत सचिवों को प्रभार लेने का आदेश दिया था। इसके बावजूद कई पंचायत सचिव प्रभार नहीं ले रहे हैं।
औराई में सात में से एक पंचायत सचिव ने ही लिया है प्रभार : औराई प्रखंड में यह मामला और गंभीर हो गया है। यहां सात में से एक पंचायत सचिव ने प्रभार लिया है। इस बारे में बीडीओ ने डीएम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों से भी आग्रह किया है कि किसी पंचायत सचिव के चेक का भुगतान नहीं किया जाए।
मीनापुर में भी पंचायत सचिवों ने नहीं दिया प्रभार :
मीनापुर प्रखंड में भी पांच पंचायत सचिवों ने प्रभार नहीं दिया है। जबकि ये दूसरे प्रखंडों में योगदान दे चुके हैं। इस संबंध में मीनापुर बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। इसमें कहा गया है कि उदय शंकर चौधरी, अशोक कुमार प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, रामाश्रय राय और कमलेश राय ने दूसरे प्रखंडों में योगदान दे दिया। मगर अपना प्रभार यहां नहीं दिया।
बैंकों से चेक के भुगतान पर रोक का आग्रह : बीडीओ ने आशंका जताई है कि पंचायत सचिव बैक डेट पर चेकों का भुगतान करा रहे हैं। आगे भी इसी तरह चेक का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। बीडीओ द्वारा जारी पत्र में अवधेश कुमार ङ्क्षसह के अलावा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के तत्कालीन पंचायत सचिव संजीव रत्न, जगन्नाथ शर्मा, एजाज रसूल, नागेंद्र राय एवं विनोद कुमार सिन्हा द्वारा निर्गत चेक के भुगतान पर रोक का आग्रह बैंकों से किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।