'ओ डोली तारो....' पर डांडिया संग थिरके लोग, लिया भरपूर आनंद Muzaffarpur News
कोलकाता से आए कलाकारों ने मनमोहक डांडिया ग्रुप डांस की प्रस्तुति कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Oct 2019 11:32 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शारदीय नवरात्र पर लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंटेनियल की ओर से नई बाजार स्थित विद्या विवाह भवन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। उद्घाटन क्लब की महिला सदस्यों ने किया। इसमें कोलकाता से आए कलाकारों ने मनमोहक डांडिया ग्रुप डांस की प्रस्तुति कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 'ओ डोली तारो...', ' नागरा संग ढोल बाजे', 'राधे राधे...' आदि गीतों पर की गई प्रस्तुति लोगों को मुग्ध कर रही थी। राधाकृष्ण संग रास की भी प्रस्तुति हुई। इसमें आए लोगों ने अपने-अपने परिवार संग कार्यक्रम भरपूर आनंद लिया।
इस दौरान क्लब की ओर से बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट डांस, बेस्ट चाइल्ड ड्रेस अप आदि कई तरह के पुरस्कार भी बांटे गए। मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामस्वार्थ प्रसाद, क्लब अध्यक्ष रतन गोयनका, सचिव हरिश जिंदल, कार्यक्रम संयोजक सौरव ढंढारिया, श्याम ढंढारिया, राजन ढंढारिया, अमित ढंढारिया, अमित जायसवाल, सुमित, गोपाल सक्सेरिया, प्रदीप टिबड़ेवाल आदि सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
हाल के वर्षों में शहर में नवरात्र के मौके पर डांडिया नाइट के आयोजन का क्रेज बढ़ा है। विशेषकर युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। गुजरात की इस संस्कृति को देश के अन्य समाज के लाेग भी अपना रहे हैं। इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। नवरात्र के मौके पर इसकी पूर्व से तैयारी शुरू हो जाती है।