Madhubani News: फुलपरास विधायक शीला कुमारी बोलीं- सामाजिक समरसता के साथ बिना भेदभाव सबके विकास पर रहेगा फोकस
Madhubani News फुलपरास विधानसभा से निर्वाचित विधायक 42 साल बाद कैबिनेट में शामिल। विधायक शीला कुमारी के परिवार समेत क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। शीला कुमारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प न्याय के साथ विकास प्राथमिकता है।
By Murari KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Nov 2020 09:45 AM (IST)
मधुबनी, जेएनएन। फुलपरास से निर्वाचित विधायक को 42 वर्षों के बाद सूबे के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नवनिर्वाचित विधायक शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल के सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। मंत्री बनाए जाने के बाद शीला कुमारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प न्याय के साथ विकास एवं पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प सब का साथ सब का विकास प्राथमिकता है। कहा कि फुलपरास में सामाजिक समरसता एवं मान सम्मान की रक्षा के साथ बिना भेदभाव सबके विकास पर फोकस रहेगा। कहा कि क्षेत्र में बाढ़-सुखाड़ के निदान और पुल-पुलिया के अटके निर्माण पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।
कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों ने जिस उत्साह व विश्वास के संग साथ दिया, उन सबों को विकास, रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। 15 दिसंबर 1970 को मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाली नवनिर्वाचित विधायक की शैक्षणिक योग्यता गृह विज्ञान से एमए है। नवनिर्वाचित विधायक की शादी 1991 में ई. शैलेन्द्र मंडल से हुई। इनके एक पुत्र और एक पुत्री है। कुशल गृहिणी एवं कवियित्री शीला मंडल अपने पहले ही चुनाव में विधायक निर्वाचित हुई और मंत्री पद भी प्राप्त किया। बता दें कि स्वत्रंत भारत में बिहार विधानसभा चुनाव 1952 से लेकर विधानसभा चुनाव 2020 तक में किसी प्रत्याशी के तौर पर सबसे अधिक मत प्राप्त करने का रिकॉर्ड शीला कुमारी के नाम रहा।
विधायक शीला कुमारी 2017 में अंबेडकर दलित साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के द्वारा सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय पुरस्कार एवं वर्ष 2018 में धनिकलाल मंडल फाउंडेशन की ओर से सशक्त नारी अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर 1978 में फुलपरास से उपचुनाव में विजय हुए थे। 42 वर्षों के बाद यहां से निर्वाचित विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिला है।
बता दें कि 1967 में नवनिर्वाचित विधायक के चचेरे ससुर एवं लौकहा से राजद विधायक भारत भूषण मंडल के पिता पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिकलाल मंडल विधानसभा अध्यक्ष पद को सुशोभित किए थे। हालांकि, 90 के दशक में लालु प्रसाद यादव के कैबिनेट में फुलपरास थाना क्षेत्र के गोरगमा निवासी पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल विधान परिषद सदस्य रहते मंत्री बने थे। शीला कुमारी को मंत्री बनाए जाने पर स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए सीएम नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।