Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Muzaffarpur Junction: सात और आठ नंबर प्लेटफार्म 61 दिनों के लिए बंद, सभी पैसेंजर ट्रेनों को लेकर आया नया निर्देश

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं के विस्तार के लिए प्लेटफॉर्म 7 और 8 को 61 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान इन प्लेटफॉर्म से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें दूसरे प्लेटफॉर्म से आएंगी-जाएंगी। रेलवे विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जंक्शन के किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें रुकेंगी इसको लेकर भी जानकारी दी गई है।

By Gopal Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 24 Sep 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर हो रहे विश्वस्तीय कार्य के दौरान सात और आठ नंबर प्लेटफार्म का भी विस्तार किया जाएगा। इसके साथ वहां कंबाइंड टर्मिनल से चार-पांच नंबर प्लेटफार्म तक फुटओवर ब्रिज बनना है। इसके लिए 61 दिनों का ब्लॉक लिया गया है।

सात और आठ नंबर दोनों प्लेटफार्म सोमवार की रात 11 बजे से पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। एफओबी निर्माण को लेकर पायलिंग का काम शुरू हो गया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने सोमवार से ही दोनों प्लेटफार्मों को बंद करने की अनुमति मंडल रेल प्रबंधक से मांगी थी।

उसके बाद उनको यह आदेश दे दिया गया है। इन दोनों प्लेटफार्मों से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें एक और छह नंबर प्लेटफार्म से आएगी-जाएगी।

दोनों प्लेटफार्मों का ब्लाक 26-27 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कार्य में तेजी को देख दो दिनों पहले से ही कार्य करने तथा दोनों प्लेटफार्मों को बंद करने की अनुमति दे दी गई है। दोनों प्लेटफार्मों से शेड, लाइट एवं अन्य सामग्रियों को हटाने के लिए 11 सितंबर से ही दो-दो घंटे का ब्लाक शुरू हो गया था।

इन सभी ट्रेनों के बदले प्लेटफार्म

  • 05260/05261(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) प्लेटफार्म नंबर एक से खुलेगी।
  • 05595/05596(समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर डेमू) छह नंबर प्लेटफार्म से आएगी जाएगी।
  • 05266/05265(पाटलिपुत्र- दरभंगा -पाटलिपुत्र मेमू ) भी छह नंबर प्लेटफार्म से ही खुलेगी।
  • 15556(बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी ) प्लेटफार्म नंबर एक से खुलेगी।
  • 05288/05257 (रक्सौल -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) प्लेटफार्म नंबर एक से खुलेगी।
  • 15216/05287(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -रक्सौल) छह नंबर प्लेटफार्म से आएगी और जाएगी।

यह भी पढ़ें-

यूपी में ट्रेन पलटाने के षड्यंत्रकारियों की तलाश में छापा, प्रयागराज और कौशांबी से संदिग्धों को उठाया

वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी की मांग को लेकर रेलकर्मियों का प्रदर्शन, रेल पटरी पर दिया धरना