PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी बिहार को जल्द देंगे बड़ी सौगात, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल मार्च में बिहार को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह मुजफ्फरपुर में 200 बेड की क्षमता वाले होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से हर साल 20 हजार मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। अभी तक कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली जाना पड़ता है।
अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा रेडियोथेरेपी ब्लॉक:
अक्टूबर से यहां पर रेडियोथेरेपी ब्लॉक काम करने लगेगा। इसके लिए पहले एक मशीन आई थी। दो नई मशीन आ गई है। पहले वाली मशीन पर 24 करोड़ खर्च किए गए हैं। दो नई मशीनें आईं। उसकी कीमत 26-26 करोड़ है। तीनों मशीन से प्रतिदिन 250 मरीज की रेडियोथेरेपी हो पाएगी। अभी इस सेवा के लिए मरीज को पटना व दिल्ली का चक्कर लगाना पड़ रहा है।पहले चरण में 15 एकड़ मिली थी जमीन:
अगले साल प्रधानमंत्री इस अस्पताल का शुभारंभ करें, इसके लिए परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से पहल की जा रही है। निर्माण कार्य का नियमित फीडबैक लिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का निरीक्षण हो गया। मुख्यमंत्री व राज्यपाल निरीक्षण कर चुके हैं। यह सेंटर बिहार व नेपाल के रोगियों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा। अस्पताल बनने के बाद और सुविधा का विस्तार होगा। - डॉ. रविकांत सिंहप्रभारी, होमी भाभा कैंसर अस्प्ताल व अनुसंधान केंद्र