Move to Jagran APP

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी बिहार को जल्द देंगे बड़ी सौगात, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल मार्च में बिहार को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह मुजफ्फरपुर में 200 बेड की क्षमता वाले होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से हर साल 20 हजार मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। अभी तक कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली जाना पड़ता है।

By Amrendra Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 09 Sep 2024 04:14 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो
अमरेन्द्र तिवारी, मुजफ्फरपुर। अगले साल मार्च महीने में 200 बेड की क्षमता वाले होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निरीक्षण के बाद अब शुभारंभ की कवायद में अस्पताल प्रबंधन जुट गया है। रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा अगले साल मार्च में संभावित है।

उन्होंने कहा, अस्पताल का शुभारंभ हो जाने के बाद हर साल 20 हजार मरीजों के ‍उपचार का लक्ष्य रखा गया है। इसका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। होमी भाभा कैंसर अस्पताल टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई द्वारा संचालित है तथा भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन है। भवन का निर्माण किया जा रहा है। परमाणु ऊर्जा विभाग निर्माण की निगरानी कर रहा है।

अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा रेडियोथेरेपी ब्लॉक:

अक्टूबर से यहां पर रेडियोथेरेपी ब्लॉक काम करने लगेगा। इसके लिए पहले एक मशीन आई थी। दो नई मशीन आ गई है। पहले वाली मशीन पर 24 करोड़ खर्च किए गए हैं। दो नई मशीनें आईं। उसकी कीमत 26-26 करोड़ है। तीनों मशीन से प्रतिदिन 250 मरीज की रेडियोथेरेपी हो पाएगी। अभी इस सेवा के लिए मरीज को पटना व दिल्ली का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

पहले चरण में 15 एकड़ मिली थी जमीन:

होमी भाभा कैंसर अस्पताल के लिए पहले चरण में एसकेएमसीएच परिसर में 15 एकड़ जमीन सरकार ने दी। दूसरे चरण में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने अस्पताल के विस्तार के लिए 30 एकड़ अतिरिक्त भूमि और 100 करोड़ की राशि का अनुदान प्रदान किया।

अगले साल प्रधानमंत्री इस अस्पताल का शुभारंभ करें, इसके लिए परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से पहल की जा रही है। निर्माण कार्य का नियमित फीडबैक लिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का निरीक्षण हो गया। मुख्यमंत्री व राज्यपाल निरीक्षण कर चुके हैं। यह सेंटर बिहार व नेपाल के रोगियों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा। अस्पताल बनने के बाद और सुविधा का विस्तार होगा। - डॉ. रविकांत सिंहप्रभारी, होमी भाभा कैंसर अस्प्ताल व अनुसंधान केंद्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।