जदयू नेता से रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई तेज, आरोपित के घर पर छापेमारी Muzaffarpur News
मोबाइल से कॉल कर गोलू ने मांगी थी दस लाख रुपये रंगदारी। मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगाल रही पुलिस। जल्द ही रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार करने का पुलिस ने किया दावा।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 01:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कांटी के कोचिंग संचालक व जदयू नेता कारी साहू से रंगदारी मांगने के आरोपित गोलू ठाकुर उर्फ निक्कू के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। वह फरार मिला। रंगदारी की मांग किए जाने वाले मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार जल्द ही रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मांगी गई 10 लाख रुपये की रंगदारीकोचिंग संचालक के भाई सुनील कुमार के मोबाइल पर बुधवार की सुबह कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपने को गोलू ठाकुर उर्फ निक्कू बताते हुए कारी साहू से दस लाख रुपये की रंगदारी की मांगी थी। इसके लिए 48 घंटे का डेडलाइन तय कर दी थी। डेडलाइन के अंदर रंगदारी की राशि नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी। कोचिंग संचालक की शिकायत पर कांटी थाना में केस दर्ज किया गया था।
पटना गए कोचिंग संचालक जदयू नेता रंगदारी मांगे जाने के बाद कोचिंग संचालक व जदयू नेता ने बताया कि वे इस समय पटना में हैं। वे इस संबंध में पार्टी के नेताओं व पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिल कर इसकी जानकारी देंगे। इस बावत डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने कहा कि रंगदारी मांगे जाने वाले मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरा मामला सामने आ जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।