Puja Special Train 2023: मुजफ्फरपुर-बरौनी से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, ये होगा दिन और समय
Muzaffarpur News त्योहारी मौसम शुरू होने वाला है। लोग अपने घर भी जाएंगे और अपने सगे-संबंधियों से मिलने भी। अक्सर लंबे सफर के लिए रेलवे को बढ़िया विकल्प के तौर पर देखा जाता है। रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए खास समय पर स्पेशल ट्रेनों की पेशकश करता है। अभी भी पूजा स्पेशल ट्रेने शुरू की गई हैं जो मुजफ्फरपुर-बरौनी से यशवंतपुर के लिए चलेंगी।
By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 06 Oct 2023 10:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : आगामी त्योहार में यात्रियों की होनेवाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि हाजीपुर-पाटलीपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-नागपुर के रास्ते तथा मुजफ्फरपुर एवं बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से छह अक्टूबर से आठ दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा यशवंतपुर से नौ अक्टूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15:30 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते रविवार को 19:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
ट्रेन में कोच की संख्या
वापसी में गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से सोमवार को 07:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, बरौनी से 07 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा यशवंतपुर से 10 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।