Move to Jagran APP

Muzaffarpur: एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य ने कहा, सोसाइटी को आपस में जोड़ता एनएसएस कैंप

एमडीडीएम कॉलेज सभागार में एनएसएस वॉलंटियर के बीच उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन। पढ़ाई के अतिरिक्त समाज और राष्ट्र के हितों के लिए भी रहता तत्पर। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। पूर्व एनएसएस समन्यवक ने कहा कि इससे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां मजबूत होती है।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Wed, 17 Mar 2021 09:28 AM (IST)
Hero Image
पूर्व एनएसएस समन्यवक ने कहा कि इससे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां मजबूत होती है।
मुजफ्फरपुर, जासं। एमडीडीएम कॉलेज सभागार में मंगलवार को एनएसएस वॉलंटियर के बीच उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया, विश्वविद्यालय एनएसएस के पूर्व समन्यवक डॉ. राकेश कुमार ने दीप जलाकर किया। प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस कैंप सोसाइटी से जोड़ता है। पढ़ाई के अतिरिक्त समाज और राष्ट्र के हितों के लिए भी करता काम। पूर्व एनएसएस समन्यवक ने कहा कि इससे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां मजबूत होती है। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत खुशी व साक्षी ने गणेश वंदना से की। दीपज्योति और खुशी ने पारंपरिक नृत्य कजरिया, अनुप्रिया ने घूमर नृत्य, रीतिका कुमारी ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब तॉलियां बटोरीं। लड़का-लड़की के भेद पर अंजली, शेफाली, सना, रीगज्योति, अमीषा, अपूर्वा, विष्णुप्रिया, अन्नू, अभिलाषा, सुरभी, वैष्णवी व आयुषी ने लघु नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसी बीच फरवरी में हुए कोविड-19 पेंडेमिक थीम पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आईं नलिनी कुमारी, द्वितीय मोना झा व तृतीय शालिनी तथा 30 जनवरी को हुई शहीद दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम आईं कोमल कुमारी, द्वितीय, शिप्रा, श्रेया व तृतीय मोना झा, निधि कुमारी को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में नए वॉलंटियर को एनएसएस का आइकार्ड दिया गया। संचालन अंजली व नादिया ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन एमडीडीएम एनएसएस समन्वयक डॉ. अनुराधा सिंह ने किया। इस दौरान गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कुसुम कुमारी, डॉ. श्रीनिवास सुधांशु, रवि शेखर ठाकुर, मनीषा सिन्हा सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें: Darbhanga: गम भुलाने को मदरसा सदर ने पकड़ा था प्‍याला, लोगों ने समझा ये हैंं पीने के शौकीन, VIDEO Viral

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Nagar Nigam:डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 20 मार्च को बुलाई निगम बोर्ड की विशेष बैठक

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर ने दिए गलत तथ्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।