Move to Jagran APP

BPSC Teacher Exam: मुजफ्फरपुर के 42 शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू, पढ़ें सभी दिशानिर्देश

Bihar Teacher Exam 2023 मुजफ्फरपुर जिले में अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इसके लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। इसे देखते हुए सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो सके।

By babul deep Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर के 42 शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इसके लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है।

कहा गया है कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस दौरान अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है।

इसे देखते हुए सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। क्योंकि इस कारण यातायात की समस्या भी उत्पन्न होती है।

पुलिस के लिए इसे नियंत्रण करना चुनौती साबित होती है। इसलिए परीक्षा केंद्र के बाहर एक जगह पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति के एकजुट होने पर कार्रवाई की जाएगी।

उक्त आदेश 15 दिसंबर तक शाम चार बजे तक लागू रहेगी। इसका सख्ती से अनुपालन कराने की जिम्मेवारी संबंधित थानाध्यक्षों को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: आखिर शिक्षा मंत्री से भी अधिक पावर में कैसे रहते हैं केके पाठक? कौन-कौन से फैसले लेने का है उनके पास अधिकार

Nitish Kumar: फालतू की बात चलाई जा रही है, अरे हमको... इंडी गठबंधन की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।