Move to Jagran APP

जंक्शन पर टूटा कोरोना जांच प्रोटोकॉल, हंगामा

स्वास्थ्य जांच शिविर कुढ़नी प्रखंड के केरमा स्थित सेवा सदन में स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. सुरेश कुमार व डॉ. कुमार विक्रम ने 210 मरीजों की जाच कर दवा व परामर्श दिया। विशेषकर हड्डी जोड़ व नस और सर्जरी से संबंधित रोगियों को प्राथमिक उपचार एवं दवा दी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अवधेश कुमार दिनेश कुमार माया नूर आलम मनोज कुमार उमाशकर सिंह लालबाबू सिंह कामेश्वर सहनी एसडी सहनी आदि थे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 01:28 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 01:28 AM (IST)
जंक्शन पर टूटा कोरोना जांच प्रोटोकॉल, हंगामा

मुजफ्फरपुर : रेलवे जंक्शन पर कोरोना जांच प्रोटोकॉल टूट रहा है। यात्रियों की बैठने वाली जगह पर जांच की जा रही है। इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि जांच के लिए अलग से टेंट के अंदर कुर्सी व बैठने की सुविधा होनी चाहिए। वहां पर रखी कुर्सी को सुरक्षा प्रहरी लेकर चले जाते हैं। इधर जांच कर रहे कर्मी ने बताया कि टेंट के अंदर कुर्सी व टेबल नहीं रहने से मजबूरी में जहां पर यात्रियों की बैठने की जगह है वहां पर एक तरफ कोरोना किट रखकर जांच की जा रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। साथ ही संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

जंक्शन पर तीन टीमों को लगाया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने से संक्रमण का खतरा बना है। जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया कि उनके पास अभी कर्मियों ने शिकायत नहीं की है। जो जगह जांच के लिए चिह्नित है वहां सारी व्यवस्था होनी चाहिए। जंक्शन के अधिकारी व सुरक्षा कर्मियों को इस काम में सहयोग करना चाहिए। वह खुद इसका निरीक्षण करेंगे और रेलवे के वरीय अधिकारियों से इसकी जानकारी लेंगे।

स्वास्थ्य जांच शिविर : कुढ़नी प्रखंड के केरमा स्थित सेवा सदन में स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. सुरेश कुमार व डॉ. कुमार विक्रम ने 210 मरीजों की जाच कर दवा व परामर्श दिया। विशेषकर हड्डी जोड़ व नस और सर्जरी से संबंधित रोगियों को प्राथमिक उपचार एवं दवा दी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अवधेश कुमार, दिनेश कुमार, माया, नूर आलम, मनोज कुमार, उमाशकर सिंह, लालबाबू सिंह, कामेश्वर सहनी, एसडी सहनी आदि थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.