पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों ने मुजफ्फरपुर नारायणपुर समस्तीपुर और बरौनी यार्ड का निरीक्षण किया ताकि शंटिंग के दौरान रेल कर्मियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं और डिरेलमेंट को रोका जा सके। उन्होंने रेल कर्मियों को सावधानी से काम करने और मोबाइल का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने जूता के बदले चप्पल पहनकर आए प्वाइंट्समैन को निलंबित करने का आदेश दिया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शंटिंग के दौरान रेल कर्मियों के साथ हो रहीं दुर्घटनाएं तथा डिरेलमेंट को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के परिचालन विभाग से जुड़े उच्चाधिकारियों ने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर, समस्तीपुर तथा बरौनी यार्ड का निरीक्षण किया।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच नंबर प्लेटफार्म के बगल में स्थित वाशिंग पिट का निरीक्षण किया। सप्तक्रांति एक्सप्रेस की शंटिंग करा संबंधित रेल कर्मियों को जानकारी दी। मुजफ्फरपुर में निरीक्षण के दौरान जूता के बदले चप्पल पहनकर पहुंचे प्वाइंट्समैन कृष्णा को कड़ी फटकार लगाई। उसे निलंबित करने का आदेश दिया।
इस बीच, चार्जशीट भी देने को कहा गया।
पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (पीसीओएम) मनोज कुमार सिंह, सीओएम बीके दास, डिप्टी सीओएम मनोज कुमार रंजन, सोनपुर के सीनियर डीओएम मनीष सौरभ, टीआइ नवीन कुमार, सीवाइएम मधुकर कुमार, एसएस अखिलेश सिंह के साथ परिचालन विभाग से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
शंटिंग के दौरान रेल कर्मियों से मोबाइल का उपयोग नहीं करने का आदेश
उन्होंने शंटिंग के दौरान रेल कर्मियों से मोबाइल का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया। कहा कि सावधानी के साथ आपस में सही तरीके से कम्युनिकेशन बना कर शंटिंग कराएं। बरौनी में रेल कर्मी की शंटिंग के दौरान बफर से दब कर हुई मौत को लेकर उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्वाइंट्समैन के साथ बैठक की।
उन्होंने कम से कम तीन रेल कर्मियों को मौजूदगी में शंटिंग करने को कहा। साथ ही हाथ सिग्नल और हाथ बत्ती का उपयोग कर ही शंटिंग कराने को कहा। चीफ यार्ड मास्टर और स्टेशन अधीक्षक को भी फटकार लगाई। कहा कि शंटिंग के दौरान मौके पर उपस्थित रहे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मानीटरिंग का आदेश दिया।
इससे पहले पीसीओएम नारायणपुर में निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। समस्तीपुर और बरौनी में निरीक्षण कर रेल कर्मी को तकनीकी जानकारी दी। बता दें कि एक सप्ताह पहले बरौनी में बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान शंटिंगमैन अमर कुमार की मौत इंजन और बोगी के बीच दबकर हो गई थी।
समस्तीपुर रेल मंडल में खुलेंगे 28 यात्री टिकट सुविधा केंद्र
अब रेल आरक्षित टिकट के लिए रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर भी यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षित टिकट को बनवा सकते हैं।रेलवे स्टेशन के बाहर आरक्षित टिकट व सामान्य टिकट बेचने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन के बाहर यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी।
यहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप माडल की तर्ज पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली होगी। रेलवे ने अपना खर्च कम करने के लिए अब आरक्षण केंद्रों को भी निजी हाथों में देने का निर्णय लिया है।समस्तीपुर रेल मंडल के 28 स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) सह अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) स्टेशन परिसर के बाहर संस्थापन और संचालन की प्रक्रिया शुरू की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अधिसूचना जारी की है।
समस्तीपुर मंडल में यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। सक्षम उम्मीदवारों से कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली सह अनारक्षित टिकट केंद्र की स्थापना एवं संचलन के तीन वर्षों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। लाइसेंस की प्रारंभिक अवधि तीन वर्षों के लिए निर्धारित की गई है। अवधि समाप्ति के उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा संतोषजनक कार्य को देखते हुए आगे फिर वृद्धि की जाएगी। जिसमें जेटीबीएस, आरटीएसए, आरटीए या आईआरसीटीसी द्वारा प्रतिनियुक्त एजेंट सम्मिलित है।
यह भी पढ़ें-वंदे भारत से करें कश्मीर की वादियों का दीदार, दिल्ली से श्रीनगर के बीच रेल मार्ग लगभग तैयार; जनवरी में होगा उद्घाटन
Ranchi Train Canceled: रांची-लोहरदगा लाइन 6 दिन रहेगी Block, इन तारीखों को देखकर बनाएं यात्रा का प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।