राशन कार्ड को इन दिनों अपडेट कराना जरूरी है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर में हर रोज अफरातफरी के बीच मारपीट की घटना हो रही है। अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अवधि तीन महीने तक बढ़ा दी गई है। सात जून को सरकार का फरमान आया कि जिन लोगों का राशन कार्ड से आधार अपडेट नहीं है उनको राशन नहीं मिलेगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर।
Ration Card Update राशन कार्ड अपडेट कराने को लेकर जिले में हर रोज अफरातफरी के बीच मारपीट की घटना हो रही। इसको लेकर तीन महीने की अवधि बढ़ा दी गई है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है।
सात जून को सरकार का फरमान आया कि जिन लोगों का राशन कार्ड से आधार अपडेट नहीं है, उनको राशन नहीं मिलेगी। उसके बाद आठ जून से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए जिले में मारामारी होने लगी। जिले के प्रधान डाकघर और कुढ़नी डाक घर में आधार कार्ड पहले से बन रहे। वहां पर दो हजार लोग पहुंच गए।
बाद में समझा-बुझाकर लोगों को वहां से हटाया गया। ब्रह्मपुरा, पुरानी बाजार, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक, फेना बैंक सहित शहर के सात जगहों पर आधार कार्ड सेंटर खोले गए। पुरानी बाजार में एक जगह पर 12 कंप्यूटर लगा दिया गया।
सितंबर तक बढ़ाई गई अवधि
इस अभी तक शहरी क्षेत्र में एक लाख से अधिक लोगों ने अपना आधार कार्ड सही करा लिए। इसके बाद सरकार ने इसकी अवधि 20 तक बढ़ा दी। अभी भी मारामारी देख सितंबर तक की अवधि बढ़ा दी गई है।
डीलर के पास भी अंगूठा का निशान लगाया जाता है। लेकिन जो लोग मर गए हैं और उनके नाम से कोई दूसरा राशन उठा रहा था। इसको लेकर ऐसा किया गया है कि, जिनका नाम राशन कार्ड में है उस व्यक्ति का आधार कार्ड अपडेट रहना चाहिए। इसको लेकर आधार अपडेट किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।