Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिना ट्रेन जारी कर दिया आरक्षित टिकट, जानकारी पर थमाया टीडीआर

रेलवे बिना ट्रेन के ही यात्रियों की सीट बुक कर आरक्षित टिकट जारी कर रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 02:32 PM (IST)
Hero Image
बिना ट्रेन जारी कर दिया आरक्षित टिकट, जानकारी पर थमाया टीडीआर

मुजफ्फरपुर । रेलवे बिना ट्रेन के ही यात्रियों की सीट बुक कर आरक्षित टिकट जारी कर रहा है। आरक्षण काउंटर पर मामला सामने आने पर अधिकारियों व कर्मियों के होश उड़ गए। आननफानन में यात्री को टीडीआर थमा दिया। इसके बाद सोनपुर मंडल के अधिकारी को जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को आरक्षण काउंटर से तीन यात्रियों का 28 अगस्त के लिए रक्सौल से आनंद विहार चलने वाली 14015 सद्भावना एक्सप्रेस का स्लीपर का मुजफ्फरपुर से आनंद विहार का आरक्षित टिकट जारी कर दिया गया। यह ट्रेन 28 अगस्त को नहीं चलनी हैं। सोमवार को वही यात्री इसी ट्रेन में एक और टिकट लेने काउंटर पर पहुंचा। कर्मियों ने ट्रेन नहीं चलने की सूचना दी। इस पर वह आक्रोशित हो गया। उसने पहले से जारी आरक्षित टिकट को दिखाया। कर्मचारी ने टिकट पर अंकित पीएनआर नंबर की जांच की। सिस्टम से डिटेल्स को टिकट से मिलाया। सिस्टम में 27 अगस्त को चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस के आरक्षण चार्ट में पूरी डिटेल मिली, जबकि टिकट पर यात्रा की तिथि 28 अगस्त अंकित थी। कर्मियों ने यात्री को अंदर बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि दूसरे प्रदेश में आरक्षण काउंटर से वेटिंग 71, 72, 73 का टिकट लिया था। यह वेटिंग कंफर्म भी हो गई। काउंटर पर आने पर ट्रेन नहीं होने की उसे जानकारी मिली। गलती कहीं से भी हो उसका सारा प्रोग्राम चौपट हो गया। उसे टीडीआर दिया गया है। किराया वापस होगा कि नहीं कहना मुश्किल है। अधिकारी ने कहा कि 28 अगस्त को 14015 सद्भावना एक्सप्रेस नहीं चलनी है। टिकट जारी होना यह जांच का विषय है।