flood in east champaran : सिकरहना व तिलावे नदी का रिंग बांध टूटा, सुगौली व बंजरिया में बाढ़ की स्थिति गंभीर, देखें VIDEO
flood in east champaran पताही के भी कई गांव हुए जलमग्न। सड़क संपर्क भंग होने से आवागमन में परेशानी। लोग ऊंचे पर शरण लेने को विवश। राहत सामग्री का कर रहे इंतजार।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Wed, 22 Jul 2020 10:05 AM (IST)
पूर्वी चंपारण, जेएनएन। flood in east champaran : जिले में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। मंगलवार की देर रात पानी का दबाव इस कदर बढ़ा कि सिकरहना नदी व तिलावे नदी का रिंग बांध टूट गया। इससे सुगौली व बंजरिया में बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है।
VIDEO में देखें पूर्वी चंपारण के पताही में कैसे सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी
वहीं पताही के भी कई गांव जलमग्न हो गए हैं। शिवहर मोतिहारी समेत कई मार्गों पर पानी चढ़ जाने के कारण इलाके के अधिकांश गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिकरहना नदी में लगातार हो रही जलस्तर में वृद्धि से सुगौली के लालपरसा गांव के समीप करीब 25 फीट रिंग बांध ध्वस्त हो गया। इससे धुमनी टोला, लालपरसा, चिलछपटी, बेलवतिया व कचहरी टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। गांव के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर ऊंचे स्थल पर शरण ले रहे हैं। वहीं बंजरिया के फुलवार दक्षिणी पंचायत के चितहां गांव के पास तिलावे नदी का भी तटबंध टूट गया। इससे आसपास के गांवों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है।
सुगौली में टूटा बूढ़ी गंडक का तटबंध, थाना समेत कई गांवों में घुसा पानी लगातार हो रही बारिश से उफनाई बूढ़ी गंडक नदी अपना कहर दिखाने लगी है। नगर पंचायत व प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वार्ड नंबर 12 के अमीर खान टोला के समीप नदी के किनारे बना बांध सोमवार की रात्रि अचानक टूट गया। जिससे कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। नप के थाना , अमीर खां टोला, निमुई, बिशुनपुरवा, बेलइठ, नयका टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वहीं प्रखंड के लालपरसा, धुमनी टोला, बेलवतिया, कचहरी टोला, भेडि़हारी, मधुमालती, लक्ष्मीपुर सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ से प्रभावित लोग अपनी सुरक्षा को लेकर ऊंचे स्थल की तलाश कर रहे हैं।
लोगों के सामने भयावह संकट छा गया लगातार हो रही बारिश से लोगों के सामने बिकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक तरफ कोरोना जैसी महामारी के संकट से लोग उबर नहीं पाए हैं वहीं दूसरी ओर बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों के सामने भयावह संकट छा गया है। बेजुबान मवेशी के सामने भी चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। बाढ़ आने के बाद लोग अपने-अपने जरूरी के सामान को एकत्रित करने लगे है। सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी में जुट गए हैं। बाढ़ का दंश फिर इस बार क्षेत्र की जनता को झेलना पड़ेगा। बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने लगी है। जिससे किसानों के सामने भूखमरी की स्थिति हो जाएगी। सुगौली मुख्य बाजार की सड़कों पर जलभराव हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।