Move to Jagran APP

सक्षमता पास शिक्षकों की आवंटित जिलों में होगी काउंसलिंग, पदस्थापना के संबंध में नहीं जारी हुई कोई गाइडलाइन

सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग आवंटित किए गए जिलों में ही होगी। नियोजित शिक्षकों को परीक्षा में मिले अंक के आधार पर जिलों का आवंटन किया गया है। शिक्षकों की केवल काउंसलिंग ही होगी। पदस्थापना के बारे में अभी किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं दी गई है। काउंसलिंग एक अगस्त से होगी। यह कार्य पांच स्लॉट में होना है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 25 Jul 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग आवंटित जिलों में ही होगी। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग आवंटित जिलों में ही होगी। इन शिक्षकों के अंक पत्र में जिले आवंटित किए जा चुके हैं। अंकों के प्रतिशत के आधार पर जिला का आवंटन हुआ है।

पदस्थापना को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन नहीं है। शिक्षकों की सिर्फ काउंसलिंग होगी। पदस्थापना कौन करेगा, यह स्पष्ट नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं दी गई है।

केके पाठक ने अपनाई थी ये प्रक्रिया

बता दें कि बीपीएससी शिक्षकों के पदस्थापन से जिला शिक्षा अधिकारी को अलग रखा गया था। तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ऐप के माध्यम से शिक्षकों की पदस्थापना की थी।

इस प्रक्रिया को काफी सराहा गया। हालांकि, काउंसलिंग एक अगस्त से होगी। यह कार्य पांच स्लॉट में होना है। पहला स्लॉट 9.30 से 10.30, दूसरा स्लॉट 10.30 से 12 बजे, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 1.30 बजे, चौथा स्लॉट 1.30 से 3.00 व पांचवा स्लॉट 3.00 से 4.30 बजे तक होगा।

कम उम्र के शिक्षकों की दूर में पोस्टिंग

कम उम्र के शिक्षकों की ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टिंग होगी। इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षक, अगर पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं तो उन्हें इससे कुछ राहत मिल सकती है। महिला शिक्षकों को भी राहत दिए जाने की संभावना है।

शिक्षकों की होगी बायोमेट्रिक जांच

शिक्षकों की काउंसिलिंग के दौरान बायोमेट्रिक जांच होगी। इस दौरान मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सत्यापन की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Private School News: बिहार के प्राइवेट स्कूलों को दिए जाएंगे 50 करोड़ रुपये, लेकिन सरकार ने रख दी ये बड़ी शर्त

बिहार में निजी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने फिर जारी किया फरमान, 10 अगस्त तक हर हाल में करना होगा रजिस्ट्रेशन

Bihar News: शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा, अब 28 स्कूलों के प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई; डीपीओ ने मांगा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।