Move to Jagran APP

संस्कृति वर्मा गोलीकांड: पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू की गिरफ्तारी पर रोक, 16 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

संस्कृति वर्मा गोलीकांड मामले में अदालत ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने बेला थाना पुलिस से केस डायरी व जख्म प्रतिवेदन मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि अग्रिम जमानत की अर्जी के निष्पादन तक गिरफ्तारी पर रोक रहेगी। रूपा शर्मा की अग्रिम जमानत की अर्जी पर अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 01 Aug 2024 09:42 AM (IST)
Hero Image
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला में एक फैक्ट्री की कर्मी संस्कृति वर्मा को गोली मारने की साजिश में शामिल आरोपित व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू रूपा सिंह उर्फ रूपा शर्मा की गिरफ्तारी व अन्य दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। उसकी ओर से दाखिल अग्रिम जमानत की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई।

रूपा शर्मा की ओर से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा, वर्तमान अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर व पूर्व महासचिव प्रवीण कुमार ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा। इस अर्जी पर सुनवाई के क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने यह रोक लगाई है।

अग्रिम जमानत की अर्जी के निष्पादन तक यह रोक रहेगी। कोर्ट ने बेला थाना पुलिस से केस डायरी व जख्म प्रतिवेदन की मांग की है। रूपा शर्मा की अग्रिम जमानत की अर्जी पर अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

रूपा के विरुद्ध जारी हुआ था वारंट

बेला थानाध्यक्ष रंजना वर्मा की अर्जी की सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विनय कुमार के कोर्ट ने रूपा के विरुद्ध वारंट जारी किया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी व अन्य दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाए जाने के कारण पुलिस फिलहाल इस वारंट का तामिला नहीं करा सकेगी।

क्या है पूरा मामला?

विदित हो कि 25 जून को लगभग 10:10 बजे बेला फेज-एक के एक मसाला फैक्ट्री के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर संस्कृति को तीन गोलियां मारी थीं। वह उस समय मिठनपुरा थाना के भारत माता चौक स्थित आवास से स्कूटी से अपने आफिस जा रही थी।

उसने कार शोरूम की मालकिन व पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा को नामजद आरोपित बनाते हुए बेला औद्योगिक थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसमें रूपा शर्मा पर गोली मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

बाद में पुलिस ने रूपा शर्मा के कार शो रूम के कर्मचारी रहे तुषार कुमार वर्मा, अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी, आरोपित शूटर कृष्णकांत मिश्र व सेटर शिवशेख रंजन को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी को किडनैप कर हत्या, नदी में फेंका शव; दरभंगा में मिला

ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू ने 10 लाख की सुपारी देकर महिला पर चलवाई थी गोली, पुलिस का खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।